रविवार दिल्ली नेटवर्क
कोलकाता/रानीगंज : रानीगंज कोयलांचल और दुर्गापुर शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा कोलफिल्ड प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर दशरथ प्रसाद बरनवाल का निधन पिछले दिनों मुंबई में अपना इलाज करवाने के दौरान हो गया। उनकी स्मृति में प्रतिष्ठित संस्था रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस शोकसभा में खासतौर से कोलकाता से वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार रावेल पुष्प उपस्थित थे, जिन्होंने लगभग चार दशक तक उनके साथ पत्रकारिता की और प्रेस क्लब के गठन में सक्रिय भूमिका निभाई।उन्होंने उनके साथ अपनी कई स्मृतियां साझा करते हुए बताया कि वे पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि उनकी स्मति को अक्षुण्ण रखने के लिए उनके नाम पर एक वार्षिक पत्रकारिता पुरस्कार शुरू किया जाए, जिसका दायरा खास तौर से रानीगंज कोयलांचल और दुर्गापुर शिल्पांचल हो। इस सुझाव को उपस्थित डॉ बरनवाल के सुपुत्र श्वेतांक बरनवाल ने स्वीकार किया।
युवा पत्रकार कुमार जीतेंद्र के संचालन में तथा विमल देव गुप्ता के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, नगर के वरिष्ठ नागरिक तथा समाजसेवी सुरेन्द्र झुनझुनवाला,दलजीत सिंह, अरुण भारतीया, मनोज केसरी, फैजान सिद्दीकी, पुरुषोत्तम सराफ़, संदीप भालोटिया,चरण मुखर्जी, मलकीत सिंह, डब्बू खेतान, बप्पा बनर्जी,विनोद जायसवाल तथा अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ. बरनवाल के साथ अपने संबंधों की स्मृतियों को साझा किया और कहा कि वे एक जुझारू पत्रकार तो थे ही, साथ ही समाज सेवा के कई कार्यो के साथ भी जुड़े रहे,जिससे क्षेत्र के पत्रकारों तथा नागरिकों के दिलों में उनका विशेष स्थान बना रहा।