प्राथमिकता प्रो लीग व महिला हॉकी विश्व कप में बढिय़ा प्रदर्शन : शॉपमैन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की महिला टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पूल ए में इंग्लैंड, घाना, कनाडा और वेल्स केसाथ है। भारतीय टीम इन खेलों में अपना अभियान 29 जुलाई को घाना के खिलाफ मैच से करेगी और फिर 30 जुलाई को वेल्स, 2 अगस्त को इंग्लैंड ,3 अगस्त को कनाडा से खेलेगी। सेमीफाइनल 5 अगस्त अृर फाइनल 7 अगस्त को खेला जाएगा।

वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम को पहली जुलाई से स्पेन और नीदरलैंड में एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में शिरकत करनी है। भारतीय महिला हॉकी टीम की चीफ कोच यॉकी शॉपमैन ने कहा, ‘ हमारे लिए अगले कुछ हफ्ते वाकई चुनौतीपूर्ण और रोचक रहने वाले हैं क्योंकि हमें राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के क्रम में जून और जुलाई में बराबर मैच खेलने हैं। एक के बाद एक एफआईएच प्रो लीग के मैचों से मालूम हो पाएगा कि 24 घंटे के भीतर हमारी खिलाड़ी शारीरिक रूप से इनसे केैसे उबर रही हैं । हमारी प्राथमिकता एफआईएच प्रो लीग और महिला हॉकी विश्व कप, दोनों में बढिय़ा प्रदर्शन करना है। 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में हमारी भारतीय महिला हॉकी टीम चौथे स्थान पर रही थी और इस बार हमारे खिलाडिय़ों के जेहन में है इन खेलों में पदक जीतना।’