- ऋचा, प्रिया व हरलीन की भारतीय वन डे टीम में हुई वापसी
- स्मृति के साथ यस्तिका कर सकती हैं भारत की पारी का आगाज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक महिला सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलने जाने वाली भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और प्रिया पूनिया की भारतीय महिला टीम में वापसी हुई है। ऋचा अपनी बोर्ड की परीक्षाओं के चलते मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में हुई वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारतीय टीम से बाहर रही थी। साथ ही बल्लेबाज प्रिया पूनिया, बल्लेबाजी ऑलरांडर हरलीन देयाल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी हुई।
वहीं ऑफ स्पिनर मीनू मणि और नौजवान तेज गेंदबाज टाइटस साधू को पहली बार भारत की वन डे टीम में शामिल किया गया है और इन दोनों को अभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपने वन डे क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर वहां उसके खिलाफ ब्रिस्बेन और पर्थ में 5, 8 और 11 दिसंबर को खेले जाने वाले तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में क्या भारत टाइटस साधू और मीनू को अपनी एकादश में शामिल करेगा।
स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, यस्तिका भाटिया औा दीप्ति शर्मा डब्ल्यूबीबीएल खेल रही हैं और ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड से वन डे सीरीज 2-1 से जीत कर ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वन डे अंतराष्ट्रीय मच मार्च में खेला मीरपुर में बांग्लादेश को 2-1से हरा कर वन डे सीरीज जीती थी। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वन डे सीरीज आईसीसी महिला वन डे चैंपियनशिप का हिस्सा है और इसमें फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अंक तालिका में पहले दूसरे नंबबर पर चल रही है। भारत बतौर मेजबानप 2025 में होने वाले महिला वन डे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर चुका है।
भारत की ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय
सदस्यीय टीम इस प्रकार है : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना(उपकप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरलीन देयोल, यस्तिका भाटिया ( विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिज, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टाइटस साधू, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर,, साइमा ठाकोर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा और इसके शुरू के दो मैच एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन और तीसरा व अंतिम मैच वाका मैदान, पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम का सीनियर महिला चयन समिति ने किया।
शैफाली वर्मा का भारत के लिए वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बल्ला खासा खामोश रहा और वह इस साल छह वन डे अंतर्राष्ट्रीय मचों में 18 की औसत से कुल 108 रन ही बना चुकी है। इससे पहले शैफाली मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में 2023, दिसंबर में खेली गई वन डे सीरीज से भारतीय टीम से बाहर हुई थी,। शैफाली वर्मा को भारतीय वन डे टीम से बाहर किए जाने पर उनकी जगह स्मृति मंधाना के साथ बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ऑस्ट्र्रेलिया में उसके खिलाफ भारत की पारी का आगाज कर सकती हैं जबकि शैफाली वर्मा को भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर उनकी जगह ऋचा घोष भारत के लिए तीसरे नंबर पर उतर सकती हैं। साथ ही भारत के पास प्रिया पूनिया को भी तीसरे नंबर पर आजमाने का विकल्प रहेगा,
प्रिया भारत के लिए 2023 से अब तक मे तीन वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच खेली है और उन्होंने घरेलू टीम में दमदार प्रदर्शन कर इस साल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिया को आखिरी वन डे टीम में भारतीय टीम में जगह मिली थी और इसके बाद इंडिया ए के अगस्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा रही लेकिन उन्हें वहां कोई कामयाबी नहीं मिली। पवूनिया काश इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में अहमदाबाद में खेली गई सीरीज के लिए भारतीय टभम से बाहर कर दिा जहां यस्तिका भाटया तीसरे नंबर पर खेली थी।
हरलीन देयोल ने भी लगभग एक बरस बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी की है और 2019 में भारतीय के लिए अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने के बाद से वह देश के लिए केवल दस मैच खेली है लेकिन उन्हें भारत के लिए वन डे में कभी निरंतर खेलने का मौका नहीं मिला। हरलीन भारत के लिए अपना अंतिम वन डे अंतर्राष्ट्रीय मै बीते बरस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली थी तेज गेंदबाज टाइटस साब मिण की तरह भारत के लिए न टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेली हैं लेकिन उन्हें पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच का अभी इंतजसा है। लेग स्पिनर आशा शोभना चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज से भारतीय टीम से बाहर रही थी और र वह अभ उपलब्ध पहीं है ऑलराउंडर पूज वस्त्रकर जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया था वह भी टीम में नहीं है। मध्यक्रम में तेजल हसबनिस और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं।