विराट को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाना होगा अपना असल अवतार

Virat will have to show his true avatar against host Australia

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली :विराट कोहली भले ही अपने अभी फिलहाल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म न दिख रहे हों लेकिन बावजूद इसके उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के खेल पन्नों में वही छाए हुए हैं। विराट ने अपने नाम के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ’विराट‘ रिकॉर्ड बनाए हैं। विराट ने खुद के लिए इतने ’विराट‘ पैमाने बनाए हैं उससे जरा भी कुछ कमतर होता है तो फिर उनकी आलोचना होने लगती है। विराट टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन अभी टेस्ट और वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। 36 बरस के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलने जाने से पहले रंग में न होना भारत के लिए चिंता का सबब है। पिछली कुछ टेस्ट सीरीज से शीर्ष क्रम में विराट कोहली जैसे नाकाम रहे भारतीय दिग्गज ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज कसौटी पर होंगे। सच तो विराट खुद की छाया नजर नजर आ रहे हैं। ऐसे में विराट के आलोचकों ने कहना शुरू कर दिया है कि उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सांझ की दस्तक देने लगी है। इस पर दिल से नहीं दिमाग से सोचेंगे पाएंगे कि यह सत्य नहीं है। वह अपनी फिटनेस के बूते कम से कम तीन बरस और टेस्ट और वन डे क्रिकेट खेल सकते हैं। विराट कोहली अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट में 29, वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 50 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक) में कुल 538 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल कर सचिन तेंडुलकर ( कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच 100 शतक, 51 टेस्ट, 49 वन डे इंटरनैशनल) के बाद कुल 80 शतक जड़ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने में दूसरे नंबर पर है।

भारत को ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा पांच टेस्ट की सीरीज जीत डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखनी है तो विराट कोहली को अपना असल अवतार दिखाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ही आज उसके अखबारों में बतौर क्रिकेट समीक्षक अपने खेल स्तंभों के अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के साथ भारतीय बल्लेबाजों की खामियों ही बता उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। विराट के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर ही उसके अखबारों ने विराट के क्रिकेट कौशल की बजाय इस बात की चर्चा ज्यादा की है कि उन्होंने बीते पांच बरस में मात्र दो शतक जड़े हैं और उनकी औसत टेस्ट में औसत 55 से कम हो करीब 48 ही रह गई है। यह भारत की खुशकिस्मती है कि विराट जब मात्र 23 बरस की उम्र में सबसे पहले 2012 में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज खेलने गए तो वह मुश्किल हालात में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। विराट कोहली ने 2024 में छह टेस्ट में दो अर्द्धशतक सहित कुल 250 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अपने आदर्श दुनिया के सर्वकालीन बल्लेबाजों में एक भारत के सचिन तेंडुलकर की तरह ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ छह टेस्ट शतक जड़े हैं जबकि उन्होंने यह कारनामा 13 टेस्ट खेल कर किया वहीं सचिन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 20 टेस्ट खेलने पड़े। विराट यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले या इससे अगले चार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और टेस्ट सेंचुरी जड़ने हैं तो वह सचिन को शतक जड़ने में पीछे छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा सात सेंचुरी जड़ने के ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर लेंगे।

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में एक अर्द्धशतक सहित कुल 93 और रोहित ने एक अर्द्धशतक सहित कुल 91 रन बनाए। विराट सहित ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पर्थ में शुक्रवार को 22 नवंबर को पहले टेस्ट से उसका इम्तिहान शुरू हो जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पिछली चार-चार टेस्ट मैच की पांच में लगातार चार सीरीज 2-1 से जीती हैं। पिछली चार में से अपने घर में भारत ने दो टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसके घर में शिकस्त दी है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीसरी बार उसके घर में टेस्ट सीरीज जीत कर डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्थान बनाने का मौका है।ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को उसके घर में हराना बेशक मुश्किल है लेकिन नामुमकिन कतई नहीं है।भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर और उससे बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हालिया रिकॉर्ड बेशक शानदार रहा है लेकिन विराट सहित उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का खासतौर पर बड़ी पारी न खेल पाना उसकी चिंता बढ़ाता है। विराट कोहली पहली बार 2011-12 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने गए थे और उनका यह उनका लगातार पांचवां ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज खेलने पहुंची टीम में उसके घर में सबसे शानदार रिकॉर्ड विराट कोहली का है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 13 टेस्ट मैचों में छह शतकों और चार अर्द्धशतकों सहित कुल सबसे 54.08 की औसत से ज्यादा 1352 रन बनाए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 25 टेस्ट खेल 8 शतकों और पांच अर्द्धशतकों सहित कुल 2024रन बनाए। विराट से बतौर बल्लेबाज उनके समकालीनों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अपने घर में 53 टेस्ट खेल सबसे ज्यादा 16 शतकों और 19 शतकों सहित सबसे ज्यादा कुल 4701 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में 14 टेस्ट खेल 9 अर्द्धशतकों सहित कुल 892 और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 7 टेस्ट खेल दो शतकों और एक अर्द्धशतक सहित 557रन बनाए हैं।

विराट ने वर्ष 2024 में कुल पांच टेस्ट खेले हैं और इनमें एक अर्द्धशतक और 70 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ कुल 245 रन बनाए हैं। विराट कोहली की 2014 में एडिलेड मे कप्तानी संभालते ही ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन के बाउंसर पर सिर पर चोट खाने के बाद ड्रॉ की बजाय जीत की कोशिश करते हुए पहली पारी मे 114 और दूसरी पारी में 141 रन की पारियों के बावजूद भारत को मेजबान टीम के हाथों 48 रन से हार मिली हार झेलनी पड़ी थी। तब विराट कोहली 1961 के बाद ऑस्ट्रेलिया में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने थे।

विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के बेहद भूखे होंगे : गावसकर
भारत के अपने घर में मेहमान न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट की सीरीज 0-3 से हारने और इसमें विराट मात्र एक अर्द्धशतक जड़ने की निराशा को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछले शानदार प्रदर्शन को दोहरा दूर करने को बेताब होंगे। भारत के सर्वकालीन महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर ने ठीक ही कहा है, ’विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों को बहुत बहुत भूखे होंगे। भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां उनकी कप्तानी में भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में मात्र 36रन पर ढेर हो गई थी वहां भी पहली पारी में विराट कोहली ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। विराट हाल ही में भले ही रनों के लिए जूझ रहे हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। हां, विराट को वहां पारी के शुरू में जरूर किस्मत के भी थोड़े साथ की जरूरत होगी।‘

ऑस्ट्रेलिया के गरजेगा विराट का बल्ला: शास्त्री
भारत के पूर्व चीफ को रवि शास्त्री ने कहा, ’मुझे उम्मीद है कि सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला गरजेगा । मैं चाहता हूं कि वह फिर से बल्ले और मैदान पर अपने आक्रामक तेवर दिखाएं।‘

ऑस्ट्रेलिया की योजना से वाकिफ हैं विराट : मांजरेकर
भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, ‘ मेरा मानना है कि विराट को मालूम है कि ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ क्या योजना बनाई है। ऑस्ट्रेलिया संभवत: विराट के खिलाफ बराबर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद कर उन्हें जेहनी तौर पर परखने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई विराट के शरीर को निशाना बना गेंदबाजी की कोशिश करेंगे।‘

विराट जैसे चैंपियन को खारिज नहीं कर सकते : लियोन
वहीं ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर टेस्ट ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा, ’आप कुल मिलाकर विराट के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डाले। ऑप विराट कोहली जैसे चैंपियन को खारिज नहीं कर सकते हैं। मैं बल्लेबाज विराट का बहुत सम्मान करता हूं। इस बात में किसी संदेह की गुंजाइश नहीं है कि मेरी कोशिश उन्हें आउट करने की होगी, लेकिन उन्हें आउट करना चुनौतीपूर्ण होगा। विराट के खिलाफ खेलने इतनी बार टेस्ट में खेलने उतरना वाकई शानदार है।