यशस्वी और केएल राहुल की अटूट172 रन की भागीदारी् से भारत की कुल बढ़त 200 पार

Yashasvi and KL Rahul's unbroken 172 run partnership took India's total lead beyond 200

बुमराह के गेंद से ‘पंजे‘ से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 पर समेटी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंद से पंजे की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर पहली पारी में 46 रन की बढ़त लेने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी की दूसरी पारी में पहले विकेट की 172 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को अपनी कुल बढ़त 218 कर टेस्ट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। दूसरे दिन का खेल बंद होने के समय यशस्वी जायसवाल 193 गेंद खेल कर दो छक्को और सात चौकों की मदद से 90 और केएल राहुल चार चौकों की मदद से 62 रन बना कर खेल रहे थे। केएल राहुल को पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर विवादास्पद ढंग से तीसरे अंपायर ने विकेट के पीछे विकेटकीपर अलेक्स कैरी की गेंद पर कैच आउट घोषित किया था अन्यथा वह पहली पारी में बड़ी पारी खेलते।

पर्थ के ओपटस स्टेडियम में पहले दिन 17 विकेट गिरे लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उसके बाकी के मात्र तीन विकेट ही गिरे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने खुद सहित सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहा। पहली पारी ढीला शॉट खेल कर आउट होने वाले नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी कर दिखाया कि वह जरूरत पर लंगर डाल कर भी खेल सकते हैं। बीच बीच में यशस्वी जायसवाल ने अपरकट कर स्टार्क की गेंद पर चौका जड़ने के साथ फ्लिक कर खूबसूरत छक्का भी जड़ा। यह 1986 के बाद पहला मौका है जब भारत के दो सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में एक ही पारी में अर्द्धशतक जड़े।

भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह (5/30) दूसरे सुबह शनिवार को विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी (21 रन, 31 गेंद, तीन चौके) को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को खेलने को मजबूत विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 70 कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 11 वी बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए। बुमराह ने एशिया से बाहर नौवीं बार पांच विकेट चटकाने के महान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

कैरी अपने शुक्रवार के स्कोर में मात्र दो और ऑस्ट्रेलिया ने तीन रन जोड़ कर अपना यह विकेट खोया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने नाथन लॉयन (5 रन, 16 गेंद ) को शॉर्ट गेंद पर स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट 79 पर निकाल दिया। मिचेल स्टार्क (26 रन, तीन चौके) ने दूसरे छोर से साथी बल्लेबाजों को आउट होता धैर्य खोया और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लंच के समय 104 रन पर समेट दी। यह ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है।

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू कर मात्र तीन विकेट मात्र 37 रन जोड़ कर खो दिए। भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले हर्षित राणा ने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पहली पारी में मात्र 150 रन बनाने वाले भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी 46 रन की बढ़त हासिल की।

नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी की नाकामी से सबक ले दूसरी पारी में संभल कर आगाज कर अपनी चायकाल तक बिना क्षति के 26 ओवर में 84 रन बनाए। तब यशस्वी 42 और केएल राहु़ 34 रन बना कर खेल रहे थे। चायकाल के बाद यशस्वी जायसवाल ने 122 गेंद खेल कर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद को स्वीपर कवर पर ड्राइव कर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और इसी ओवर में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ अपनी शतकीय भागीदारी पूरी की।

केएल राहुल ने 124 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से अपने अपने अर्द्धशतक पूरे किए। पर्थ की पिच का मिजाज पहले दिन से दूसरे दिन शनिवार को एकदम बदला नजर आया। पिच आज हरी की बजाय भूरी नजर आ। पिच पर गेंद कुछ नीचे रह रही थी और लेकिन गेंद कई बार सीम बहुत हुई लेकिन भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई और पूरे विश्वास के साथ क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी की। यशस्वी और केएल राहुल ने पूरी तरह आ्श्वस्त होने पर स्ट्रोक खेले । सांझ के करीब आपने पर थकते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने रन बनाने के मौकों को भुनाया।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में बहत अच्छी गेंदबाजी नही की। चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने जायसवाल और केएल राहुल को छकाया जरूर इन दोनों ने गजब का जीवट दिखा अपने विकेट बचाए रखे। धीमी होती पर्थ की पिच पर यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा के हाथों को लगकर छिटक गई।