बुलन्दशहर में नम आंखों से शहीद सिपाही को दी अंतिम विदाई, दिल्ली में हुई थी हत्या

In Bulandshahr, the martyr soldier was given a tearful farewell, he was killed in Delhi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बुलंदशहर : बुलंदशहर जिले के अहार थाना क्षेत्र के गांव सिहालीनगर निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही किरणपाल का अवंतिका देवी गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार हुआ. दिल्ली पुलिस के आला अधिकरियों के साथ साथ क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत व्यक्तियो ने श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद सिपाही को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. क्षेत्र के गांव सिहालीनगर निवासी 28 वर्षीय किरणपाल 2018 में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. जो वर्तमान में गोविंदपुरी थाने में तैनात था. शनिवार की सुबह ड्यूटी के दौरान बदमाशो ने किरणपाल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।रविवार को उसका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गांव पहुँचा तो गांव में कोहराम मच गया. अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. दिल्ली पुलिस के वाहन में शव को अंतिम संस्कार के लिए अवंतिका देवी गंगा घाट ले जाया गया.जहाँ दिल्ली पुलिस के एसीपी योगेश मल्होत्रा व इंस्पेक्टर अशोक कुमार व जीत सिंह द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ओर उसके बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर अहार थाना प्रभारी यंगबहादुर सिंह,जिला पंचायत ओंकार सिंह,विजयपाल प्रधान,मनोज प्रधान आदि लोग मौजूद रहे.