उपायुक्त सोलन ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की दिलवाई शपथ

Deputy Commissioner Solan today administered the oath of the Constitution to officers and employees of various departments

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर शपथ दिलवाई। उन्होंने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय संविधान की शपथ दिलवाने का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान कर्तव्यों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों और नागरिक कर्तव्यों को भी परिभाषित करता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।