भारत जू. पुरुष हॉकी एशिया कप खिताब पर कब्जा बरकरार रखने उतरेगा

India Junior Men's Hockey Asia Cup will try to retain the title

मजबूत रक्षापंक्ति और तेज तर्रार अग्रिम पंक्ति है भारत की जूनियर टीम की बडी ताकत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : फुलबैक आमिर अली की अगुआई में और देश को लगातार दो ओलंपिक में कांसा जिताने के बाद अतर्राष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहने के बाद चीफ कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले पीआर श्रीजेश के मार्गदर्शन में मौजूदा और चार बार की चैंपियन भारत की जूनियर हॉकी टीम मस्कट (ओमान) में जूनियर पुरुष एशिया कप 2024 हॉकी टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। भारत की जूनियर टीम अपने अभियान का आगाज पूल ए में थाईलैंड में बुधवार को मैच से करेगी। भारत की जूनियर टीम दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और थाईलैड पूल ए में है। चीन,पाकिस्तान, मलयेशिया, ओमान व बांग्लादेश की टीमें पूल बी में हैं।

भारत की जूनियर टीम रिकॉर्ड चार बार – 2004, 2008, 2015 व 2023- में जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप जीत चुकी है। भारत ने 2023 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फाइनल 2-1से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप खिताब जीता था और तब मौजूदा कप्तान आमिर अली और उपकप्तान रोहित भी टीम का हिस्सा थे और इस बार भी टीम को फिर खिताब जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारत की जूनियर टीम बुधवार को थाईलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने के बाद 28 नवंबर का जापान, 30 नवंबर को चीनी ताइपे और अपने आखिरी :पूल मैच में 1 दिसंबर को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। भारत की जूनियर टीम को 3 दिसंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप ए में शीर्ष दो रहना होगा।

भारत की हुलनबुइन (चीन) में पुरुष एशियन चैंपियंस हॉकी खिताब जीतने वाली सीनियर टीम के लिए खेल चुके लंबे कद के ऑलराउंडर- स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंडल और गुरजोत सिंह पर भारत की जूनियर टीम के लिए गोल करने और पेनल्टी कॉर्नर दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। मजबूत रक्षापंक्ति और तेज तर्रार अग्रिम पंक्ति भारत की जूनियर टीम की बडी ताकत है।

भारत की रक्षापंक्ति खुद कप्तान आमिर अली, रोहित और शारदा नंद तिवारी की मौजूदगी में खासी मजबूत नजर आती है। भारत की जूनियर टीम के कप्तान फुलबैक आमिर अली ने कहा, ’ हम जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप 2024 में अपने अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारी जूनियर टीम कड़ी मेहनत कर रही है और हमें अपनी क्षमता और जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा है।‘

वहीं भारत की जूनियर हॉकी टीम के उपकप्तान फुलबैक और ड्रैग फ्लिकर रोहित ने अपने कप्तान आमिर अली की राय से इत्तफाक जाते हुए कहा, ’ सुलतानऑञ जोहेर कप 2024 में तीसरा स्थान पाने से हमें लय औ आत्मविश्वास मिला है।हम जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप 2024 में अपना अभियान शुरू कर रहे हैं और हमारा ध्यान बढ़िया प्रदर्शन जारी रख सेमीफाइनल में स्थान बनाने पर है। हम बढ़िया प्रदर्शन कर फिर भारत का गौरव बढ़ाने को बेताब हैं।‘