ओलंपियन जर्मनप्रीत के निर्णायक गोल से सीबीडीटी ने पिछड़ने के बाद एनसीओई भोपाल को दी शिकस्त

Olympian Germanpreet scored a decisive goal as CBDT came from behind to beat NCOE Bhopal

विजेता सीबीडीटी को प्रणाम गौड़ा ने दो गोल कर दो बार बराबरी दिलाई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली: भारत की 2024 के पेरिस ओलंपिक में कांसा जीतने वाली टीम के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय ड्रैग फ्लिकर कप्तान जर्मनप्रीत सिंह के खेल खत्म होने से दस मिनट पहले समीर खान के बैकपास पर दागे निर्णायक गोल तथा ड्रैग फ्लिकर प्रणाम गौड़ा के पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से दागे दो गोल की बदौलत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने नैशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) भोपाल को दो बार पिछड़ने के बाद कड़े संघर्ष के बाद 60 वें हीरक जयंती एसएनबीपी-नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट में पूल ए के मैच में यहां बुधवार को शिवाजी स्टेडियम में 3-2 से हरा दिया।

सादिक मोहम्मद ने तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोलरक्षक साहिल कुमार नायक के पैड को लगकर वापस लौटती गेंद को पहला क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले गोल कर नैशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) भोपाल का खाता खोला। ड्रैग फ्लिकर प्रणाम गौड़ा ने दूसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर सीबीडीटी को एक एक की बराबरी दिला दी। चौथे पेनल्टी कॉर्नर को हसन रिजवी ने रोक कर सीबीडीटी को गोल खाने से बचाया। अंकित ने सीबीडीटी के गोल पर सातवें पेनल्टी कॉर्नर मची भगदड़ में धैर्य दिखा गोल कर नैशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले गोल कर 2-1 कर दिया। अगले ही मिनट प्रणाम गौड़ा के पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से सीबीडीटी को दो दो से बराबरी दिला दी। समीर खान के बैक पास पर कप्तानओलंपियन जर्मनप्रीत सिंह के खेल खत्म होने से दस मिनट पहले बेहतरीन मैदानी गोल कर सीबीडीटी को 3-2से से आगे कर दिया और उनका यह गोल निर्णायक व विजयदाई साबित हुआ।