बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंचे

Bumrah regains top spot in ICC men's Test bowling rankings

  • यशस्वी बल्लेबाजी आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैचों की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी का पर्थ में खेला गया पहला क्रिकेट टेस्ट 295 रन से जिता कर मैन ऑफ द’ मैच रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस साल यह तीसरा मौका है जब बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। बुमराह इस साल इससे पहले दो बार एक एक महीने के लिए फरवरी और अक्टूबर में आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर रहे। लगातार दो बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर पर्थ में पहले टेस्ट की जीत से 61.11 फीसदी अंकों के साथआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(डब्ल्यूटीसी) में शीर्ष पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया 57.59 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

बुमराह ने पर्थ में पहले टेस्ट की पहली पारी में मात्र 30 देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाने सहित कुल 72 देकर आठ विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाड़ा को पीछे छोड़ करियर बेस्ट 883 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। यह किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा अर्जित सर्वोच्च रेटिंग अंक हैं। भारत के लिए स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन(904 रेटिंग अंक) और रवींद्र जडेजा(899 रेटिंग अंक) ने बतौर गेंदबाज सर्वोच्च आईसीसी रेटिंग अंक हैं। भारत के नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन की बेहतरीन पारी खेल कर इंग्लैंड के हैरी ब्रुक और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पीछे छोड़ आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सवश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए। वहीं भारत के धुरंधर बल्लेबाज पर्थ में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जड़े अविजित शतक की बदौलत नौ पायदान उपर चढ़ कर 13 वें स्थान पर पहुंच गए। यह पिछले एक दशक में पहला मौका था जब अपने टेस्ट करियर में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 20 से बाहर हो गए थे। भारत के लिए दसरी पारी मे अर्द्बशतक जड़ने वाले केएल राहुल लंबी छलांग लगा कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 60 वें से 49वें स्थान पर पहुंच गए । वहीं पिर् में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी रैंकिंग मे 74 वें स्थान पर पहुंच गए। वही भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीन पायदान उपर चढ़ आईसीसी गेदबाजी रैंकिंग में 25 वें स्थान पर पहुंच गए।ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविज हेड दूसरी पारी में जुझारू 89 रन बनाकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंच गए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी एक पायद उपर चढ़ बल्लेबाजी रैंकिंग में 39 वें और मिचेल मार्श आईसीसी गेदबाजी रैंकिंग में दस पायदान की छलांग लगा कर 68 वें स्थान पर पहुंच गए।