बीपीएससी की 69वीं परीक्षा में विनीत आनंद ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई

Vineet Anand made it to the top five in the 69th BPSC exam

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शेखपुरा : बीपीएससी की 69वीं परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया है।टॉप 10 की सूची में शेखपुरा में अपनी बहन के साथ रहने वाले विनीत आनंद ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है। रिजल्ट आने के साथ ही उनके परिवार में खुशी का माहौल हो गया और बधाई का ताता लग गया है। मूल रूप से छपरा जिले।के मशरक प्रखंड के पकड़ी गांव निवासी विनीत आनंद की प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही किया। 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली में रहने लगे और वहीं से ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गए। इसके बाद बीपीएससी की 69 वी परीक्षा का रिजल्ट में टॉप टेन में पांचवा स्थान बनाया है।

रिजल्ट मिलने के साथ ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई जबकि उनकी मां की खुशी के मारे आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।इस संबंध में विनीत आनंद ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से कुछ भी नामुमकिन नहीं है अपनों से दूर रहकर पढ़ाई पर ही फोकस किया जिसका नतीजा है कि बीपीएससी परीक्षा में उनका रिजल्ट बेहतर आया। गौरतलब है कि विनीत आनंद का पूरा परिवार शेखपुरा में रहता है उनकी बड़ी बहन नगर थाना में दरोगा है लिहाजा पूरा परिवार शेखपुरा में है।वही संबंध में दरोगा प्रीति कुमारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है और उनके लिए शेखपुरा लकी है।