सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिके सबसे कम उम्र 13 बरस के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वैभव रघुवंशी, मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाल करने वाले 17 बरस के आयुष महात्रे , उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान, तमिलनाडु के सी.आंद्रे सिद्धार्थ और केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद इनान , कनार्टक के हार्दिक राज और समर्थ नागराज जैसे नौजवान खिलाड़ियों पर शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले 50 ओवरों के एसीसी पुरुष अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हर क्रिकेट प्रेमी की निगाह रहेगी। केरल के लेग स्पिनर इनान भारत की अंडर 19 टीम के बतौर गेंदबाज तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। इनान पाकिस्तान के जाने माने पूर्व पाकिस्तान ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक को खासा प्रभावित कर चुके हैं।
भारत ने अब तक हुए कुल दस संस्करणों में सबसे ज्यादा आठ बार अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है। भारत इस बार भी अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट खिताब जीतने के मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगा। हाल ही में एशिया में बांग्लादेश और श्रीलंका की अंडर 19 टीमों के भी प्रतिद्वंद्विता खासी तेज हुई है। बांग्लादेश की टीम मौजूदा एसीसी अंडर 19 एशिया कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा। बांग्लादेश ने 2023 में पिछले संस्करण में यूएई को 195 रन से हराकर खिताब जीता था। भारत पिछले संस्करण में बांग्लादेश से सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गया था।
भारत की अंडर 19 टीम मौजूदा संस्करण में चिर प्रति पाकिस्तान अंडर 19, जापान अंडर 19 और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ ग्रुप ए में है। वहीं अफगनिस्तान अंडर 19, बांग्लादेश, नेपाल अंडर 19 और श्रीलंका अंडर 19 टीमें ग्रुप बी में है।
विकेटकीपर बल्लेबाज साद बेग पाकिस्तान अंडर 19 टीम के कप्तान होंगे और उनकी कोशिश इस बार अपनी टीम को खिताब जिताने की होी
एसीसी अंडर 19 एशिया कप के लिए भारत की अंडर 19 टीम इस प्रकार है: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमाले (उपकप्तान), हरवंश सिंह पंगालिया(विकेटकीपर), अनुराक कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद इनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शमा, निखिल कुमार।
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व :साहिल पारेख, नमनपुष्पक, अनमोल जीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।
शुक्रवार : भारत अंडर 19 वि. पाक अंडर 19, दुबई(सुबह साढ़े दस बजे से)। सोनी स्पोटर्स टेन 5 एस डी और सोनी स्पोटर्स टेन 2 एसडी