अरिजित हुंडल के निर्णायक गोल से भारतीय जू.टीम ने जापान जू. टीम को 3-2से हराया

Arijit Hundal scored the decisive goal as Indian Junior team defeated Japan Junior team 3-2

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सीनियर टीम के खेल चुके ऑलराउंडर अरिजित सिंह हुंडल द्वारा दागे निर्णायक और मैच के आखिरी गोल की बदौलत भारत ने जापान को मस्कट (ओमान) में जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप पूल ए में कड़े संघर्ष के बाद 3-2 से हरा कर बृहस्पतिवार रात 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपने अभियान का आगाज थाईलैंड पर 11 -0 बड़ी जीत के साथ किया किया। भारत ने थोकचम किंगसन सिंह (12) और रोहित (36) के गोल से दो बार बढ़त ली लेकिन नियो सातो द्वारा दो गोल कर जापान को दो बार बराबरी दिला दी। अरिजित हुंडल ने तीसरे क्वॉर्टर के नौवें मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कार भारत को 3-2 से आगे कर दिया और उनका यह गोल निर्णायक और विजयदाई साबित हुआ। भारत और जापान की जूनियर टीमों के बीच शुरू से जोरदार संघर्ष देखने को मिला। जापान की जूनियर टीम ने तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन गोलरक्षक बिक्रमजीत सिंह ने मुस्तैदी दिखा रोक भारतीय जूनियर टीम पर खतरा टाल दिया। जापान की जूनियर टीम ने दोनो से छोर से हमले बोलने की कोशिश की लेकिन भारत की जूनियर टीम ने हॉकी की कलाकारी के साथ लंबे एरियल बॉल से उसके ही गोल के सामने गेंद ले उसकी गोल करने की रणनीति विफल कर दी । दोनों टीमों का गेंद पर कब्जा लगभग बराबर रहा। दिलराज सिंह ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से तीन पहले पेनल्टी कॉर्नर दिलाया और इस पर जापानी गोलरक्षक के पैड को लग कर झिटकी गेंद को किंगसन सिंह ने संभाल गोल कर भारत की जूनियर टीम का खाता खोला। नियो सातो ने पहला क्वॉर्टर खत्म से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर पर बढ़िया ड्रैग फ्लिक कर जापान की जूनियर टीम को एक एक की बराबरी दिलादी। दूसरे क्वॉर्टर के शुरुआती मिनट में भारत की जूनियर टीम केमनमीत सिंह ने दो बार जापान के गोल के ेतज हमले बोले लेकिन जापानकी जूनियर टीम के गाशलरक्षक किशु ने अच्छा पूर्वानुमान लगाकर उनके ये हमले नाकाम कर दिया। जापान की जूनियर टीम को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत के गोलरक्षक बिक्रमजीत ने अच्छे बचाव किए,। उपकप्तान राहित नशश पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से तीसरशे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत की जूनियर टीम को 2-1 से आगे कर दिया दो मिनट बाद ड्रैग फ्लिकर नियो सातो ने पेनल्टी कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल कर जापान की जूनियर टीम को दो दो की बराबरी दिला दी। अरिजित सिंह हुंड़ल ने मैच के 39 वें मिनट में जापान की डी के भीतर अर्शदीप सिंह से गेंद संभाल गोल कर भारत की जूनियर टीम को 3-2 से आगे कर दिया और उसने यह बढ़त आखिर तक बरकरार रख अहम जीत हासिल की।
शनिवार का मैच: भारत की जू टीम वि. चीनी ताइपे ( शाम सवा छह बजे)। भारतीय समयानुसार