लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Influenced by the Lone Varratu campaign, the Naxalite surrendered

रविवार दिल्ली नेटवर्क

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आज एक लाख रूपए के इनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है। इस माओवादी ने दन्तेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसर्पण किया।

आत्मसमर्पित माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन के बयानार एरिया कमेटी में जनमिलिशिया कमांडर के पद पर सक्रिय था। इस माओवादी पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने, आईईडी लगाने और आगजनी जैसी बड़ी घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। आत्मसमर्पित माओवादी को राज्य की पुनर्वास नीति के तहत् पच्चीस हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।