महाकुंभ मेले की दौरान रेल ट्रेक की ड्रोन से होगी निगहबानी

During the Maha Kumbh Mela, the railway track will be monitored by drones

अजय कुमार

लखनऊ : प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला प्राधिकरण ने रेल की पटरियों पर अपनी नजर जमानी शुरू कर दी है। यहां आने वाले हर रेलवे ट्रैक पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। ड्रोन की लाइव फुटेज रेलवे के कंट्रोल रूम से जुड़ी होगी। बड़ी स्क्रीन पर सुरक्षाकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। रेल पटरी पर किसी भी बड़ी घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधि दिखते ही अलर्ट जारी किया जाएगा और तत्काल मौके पर आरपीएफ की क्विक रिस्पांस टीम पहुंचेगी।

रेल प्रशासन व मेला प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि बीते कुछ महीनों में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध चीजों को मिलने और ट्रेन को पलटने जैसी साजिशों को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा का स्तर सर्वाेच्च होगा। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में सिविल पुलिस से भी मदद मांगी गई है।

रेलवे स्टेशन के आसपास का इलाका तो आरपीएफ अपनी निगरानी में रखेगी, साथ ही ड्रोन से भी उन पर नजर रखी जाएगी। लेकिन रेलवे स्टेशन से दूर रेल पटरी पर निगरानी की बड़ी जिम्मेदारी सिविल पुलिस को सौंपी गई है।

इसको लेकर ह पुलिस और मेला प्राधिकारण के बीच हुई बैठक के दौरान उन सभी स्थानों को भी चिन्हित करने का निर्णय लिया गया जहां से लोग रेलवे ट्रैक पर आ सकते हैं। यह आवांछित तत्व भीड़ बढ़ने पर ट्रेन पकड़ने के लिए उस रास्ते से स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश के लिए रेलवे द्वारा निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग किया जाए इसके लिए अनिवार्य व्यवस्था रखी जाएगी।