रविवार दिल्ली नेटवर्क
अंबाला : 6 दिसंबर को किसानों ने पैदल दिल्ली कूच का ऐलान किया है, जिसे लेकर तैयारी जोरों पर है। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने अंबाला में एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इस बार वे लोग शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली पैदल जाएंगे और उन्हें रास्ता देना सरकार की जिम्मेवारी है। शंभू बॉर्डर से जो पहला जत्था रवाना होगा उसमें खुद किसान नेता भी शामिल रहेंगे।
अंबाला में आज भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के सदस्यों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस दौरान 6 दिसंबर को दिल्ली जाने को लेकर किसानों ने अहम जानकारी दी है। किसानों का कहना है कि 6 दिसंबर को वे लोग पैदल अंबाला से दिल्ली की ओर रवाना होंगे इस दौरान पहले जाति में किसान नेता भी खुद दिल्ली जाएंगे इसके लिए सभी गांव में जाकर किस अन्य किसानों को जागरुक कर रहे हैं और उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं कि 6 दिसंबर के इस दिल्ली कूच में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली जाकर अपनी मांगों को मनवाएं।
वही जब किसानों से सवाल किया गया कि क्या प्रशासन द्वारा उन्हें कहीं पर रोका गया तो वह क्या करेंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस बार में शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली की ओर जाएंगे।