रंगों के पारखी रविन्द्र देव की टीएमयू प्रदर्शनी में दमकेंगी पेंटिग्स

Paintings of Ravindra Dev, a connoisseur of colours, will shine in TMU exhibition

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र देव की यूनिवर्सिटी में फर्स्ट एकल प्रदर्शनी का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के द्वितीय तल पर करेंगे शुभारम्भ, लुप्त होती वाश पेंटिंग एवं वाटर कलर तकनीक के करीब 50 चित्रों का तीन दिनी प्रदर्शनी में होगा डिसप्ले

प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

कलर्स के इस जादूगर का कैनवास रंगों से लबरेज है। विविधता है। चिंतन है। मनन है। किसी भी चीज को उकेरने की अदभुत क्षमता है। प्रकृति प्रेम से लेकर पशु-पक्षी प्रेम, ग्रामीण परिवेश, पुरातन वाद्य यंत्र, राजस्थानी वेशभूषा, देवी-देवता हों या फिर देश की श्रीश्री रविशंकर समेत दीगर तमाम हस्तियां इस शख्स के दिल-ओ-दिमाग में हमेशा कौंधती रहती हैं। जी हां, हम फाइन आर्टस के पुरोधा श्री रविन्द्र देव की ही बात कर रहे हैं। श्री देव तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के प्रिंसिपल हैं। श्री देव की यूनिवर्सिटी में फर्स्ट एकल प्रदर्शनी- परम्परा लगेगी, जिसमें लुप्त होती वाश पेंटिंग एवं वाटर कलर तकनीक के करीब 50 चित्र प्रदर्शित होंगे। कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के द्वितीय तल पर 02 दिसंबर से आयोजित तीन दिनी इस प्रदर्शनी का टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ करेंगे।

श्री देव की झोली में 50 वर्षों का समृद्ध अनुभव है। श्री देव के चित्र गहरी भावनाओं को जगाते हैं। आलोचनात्मक विचार को उकसाते हैं। बदलाव को प्रेरित करते हैं। समाज को प्रतिबिम्बित करते हैं। सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देते हैं। वह 2011 से टीएमयू के कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस का संचालन कर रहे हैं। श्री देव लखनऊ के फाइन आर्टस कॉलेज से 1982 बैच के छात्र रहे हैं। श्री देव के पसंदीदा डाफ्ट से लेकर क्राफ्ट तक वैश्विक दुनिया को उनके सोशल मीडिया प्लेटफाम पर देखा जा सकता है। वे न केवल देश और विदेश के ऐसे सृजनात्मक ग्रुपों से जुड़े हैं, बल्कि चीन के जे हून सून की वाटर कलर पेंटिंग और पोट्रेट से लेकर अरमान हुसैन खान के मुरीद हैं। कभी-कभी श्री देव फेसबुक प्लेटफॉर्म से हाउ टू ड्रा नोज़ इजी सरीखे स्टेप भी सिखाते हैं। हाल ही में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर का आगमन हुआ तो श्री देव की ओर से बनाई गई उनकी बेहद आकर्षक पोट्रेट भेंट की गई।

श्री बीएन आर्य, श्री योगी योगेन्द्र नाथ वर्मा, श्री पीसी लिटिल, श्री जय किसन अग्रवाल, श्री सतीश चन्द्रा, श्री एसजी श्रीखंडे, श्री आरएस बिष्ट, श्री एसपी कपूर, श्री हीरा सिंह बिष्ट सरीखे शिक्षाविदों एवम् जाने-माने चित्रकारों को श्री देव अपना आदर्श मानते हैं। श्री देव ने देश की जानी-मानी कंपनियों एवम् उत्पादों- इंडियन एयरलाइन्स, आईटीडीसी, पान पराग, राजदूत, टेलीविस्टा, ग्रावेरा सूटिंग्स एवम् शर्टिंग, पीसीएल कम्प्यूटर्स के इश्तहार के डिजाइनिंग में सृजनात्मक भूमिका निभाई है। अपने जमाने के सुपर स्टार राजेश खन्ना के चुनावी कैंपेन में भी बतौर चित्रकार आपका रोल रहा है। यूनिवर्सिटी में इस समय बीएफए और एमएफए के संग-संग पीएचडी की डिग्री भी फाइन आर्टस में प्रदान की जा रही है।