इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से एमएलए नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच को पिछले साल दर्ज (एफआईआर नंबर 191/23) जबरन वसूली के मामले की जांच के दौरान कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान की कथित बातचीत की एक ऑडियो क्लिप मिली। जिसमें दोनों व्यवसायियों से फिरौती/ रंगदारी वसूलने के बारे में बात कर रहे है। कपिल सांगवान उर्फ नंदू इस समय विदेश में बताया जाता है।
इसके पहले दिल्ली प्रदेश भाजपा ने शनिवार को नरेश बाल्यान और नंदू की बातचीत की ऑडियो क्लिप जारी की।
आरोप है कि नंदू जिन कारोबारियों को रंगदारी मांगने के लिए फोन करता था। विधायक नरेश बाल्यान दोनों के बीच बिचौलिए के रूप में काम करता था। किसी बात को लेकर दोनों की आपस में बिगड़ गई। तब नरेश बाल्यान ने नंदू के ख़िलाफ़ धमकी देने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई थी।