रविवार दिल्ली नेटवर्क
कानपुर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे। आईआईटी कानपुर में छात्रों को भारत के विकास में नवाचार की अहमियत विषय पर बोलते हुए उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए तकनीकी तौर पर श्रेष्ठ होना जरूरी है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पिछले दस सालों में देश ने नवाचार के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति देखी है। हमारे पेटेंट प्रस्तावों की संख्या दोगुनी हो चुकी है और आज हिन्दुस्तान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईको सिस्टम है, इतना ही नहीं देश में तीन सौ चौवन बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौ से ज्यादा यूनिकॉर्न मौजूद हैं।
इस अवसर पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कानपुर आईआईटी परिसर में अपनी मां केशरी देवी की याद में पौधा लगाया। इससे पहले उपराष्ट्रपति, सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन में नये भारत के निर्माण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को अपनी क्षमता, ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।