बीकानेर की लूणकरणसर तहसील के रोझा गांव के एक खेत में मिला ‘पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा

A balloon with 'Pakistan' written on it was found in a field in Rojha village of Lunkaransar tehsil of Bikaner

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बीकानेर : बीकानेर की लूणकरणसर तहसील के रोझा गांव में एक खेत में ‘पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। यह गुब्बारा ड्रोन जैसी आकृति का था, जिसे देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।

स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटना को लेकर सतर्क हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सीमावर्ती क्षेत्र में कई बार पाकिस्तान से जुड़े गुब्बारे या अन्य संदिग्ध वस्तुएं मिल चुकी हैं।पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर सतर्क हैं और स्थानीय लोगों को किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।