- राष्ट्रीय हॉकी शिविर में अपने प्रदर्शन के मंथन का वक्त मिला
- स्ट्रक्चर से ले फिनिशिंग सहित हर पहलू पर मेहनत की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रशर और ड्रैग फ्लिकर कप्तान अमित रोहिदास की अगुआई में टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत मेजबान ओलंंपिक चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग मैचों में11 व 12 जून को उसके घर मे स्पोटसेंट्रम विलरिकिज स्टेडियम एंटवर्प में अहम ‘डबल हेडर’ खेलेगी। भारत और बेल्जियम के प्रो लीग में फिलहाल 12-12 मैचों से समान रूप से 27-27 अंक हैं। भारत अपने बेहतर गोल अंतर के कारण अंक तालिका में दूसरे और बेल्जियम गोलअंतर में पिछडऩे के कारण तीसरे स्थान पर है। प्रो लीग में अपने घर में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम अब बेल्जियम के खिलाफ उसके घर एंटवर्प में खेलने पहुंची है। भारत ने एफआईएच के घरेलू चरण का आगाज स्पेन के खिलाफ 5-4 से जीत और 3-5 से हार के साथ किया। भारत ने अपने घर में मेहमान अर्जेंटीना के खिलाफ 2-2(शूटआउट में 1-3 से हार) और 4-3 से जीत, इंग्लैंड के खिलाफ 3-3 (शूटआउट में 3-2 से जीत) और जर्मनी के खिलाफ 3-0, 3-1 से जीत दर्ज की।
भारत और बेल्जियम की टीमें बीते बरस टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल मे भिड़ी और तब उसे 2-5 से हार झेलनी पड़ी थी। बेल्जियम ने इस जीत के साथ फाइनल भी भी जीत के साथ ओलंपिक में पुरुष हॉकी में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था। इस बाबत भारत के कप्तान अमित रोहिदास कहते हैं, ‘ यह अतीत था और अब हम एफआईएच प्रो लीग के अलग चरण खेलेंगे। हमारा लक्ष्य मेजबान बेल्जियम से एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दोनों मैच जीत अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना है। बेशक इसके लिए हमें बढिय़ा हॉकी खेलनी होगी। हमारा फोकस अपना कौशल दिखाने का रहेगा। हमारे लिए एफआईएच हॉकी प्रो लीग का घरेलू चरण खासा कामयाब रहा। मैं यह जरूर की कहूंगा कि हमारी टीम इस सीजन में बराबर और मजबूत हुई है। अब बेल्जियम के खिलाफ उसके घर में दो मैचों से शुरू होने वाला विदेशी चरण हमारे लिए सबसे अहम चरण औरचुनौतीपूर्ण होगा। हम दो मजबूत टीमों से उसके घर में भिड़ेंगे। हमें साई बेंगलुरू में राष्टï्रीय हॉकी शिविर में अपने प्रदर्शन के मंथन का वक्त मिला। हमने शिविर में स्ट्रक्चर से लेकर फिनिशिंग सहित खेल के हर पहलू पर मेहनत की। अब हमारी योजना शिविर में ट्रेनिंग में जो कुछ किया उसे मैदान पर भी दिखाने की है।’
प्रो लीग लीग के बाकी चार मैचों में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे: हरमनप्रीत
वहीं इस बीच भारत के उपकप्तान दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर में एक हरमनप्रीत सिंह फिलहाल एफआईएच प्रो हॉकी लीग में शीर्ष पर चल रहे हैं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमारे लिए यह सीजन अब तक बहुत शानदार रहा है। हमारी टीम में बहुत से नौजवान खिलाडिय़ों के शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला और हर मैच के साथ उनका खेल और बेहतर हुआ। अब अंक तालिका में शीर्ष के लिए लड़ाई और खासी दिलचस्प और संघर्षपूर्ण हो गई है। अब हमारे पास बस कुल चार मैच हैं-दो मेजबान बेल्जियम और दो नीदरलैंड- के खिलाफ। हम इसी चुनौती का इंतजार कर रहे थे। हम अब प्रो लीग लीग के इन बाकी चार मैचों में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।’