दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे ने सर्वोच्च प्राथमिकता पर और अधिकतम गति से मालगाड़ियों को चलाकर एक और उपलब्धि अपने नाम की है। दिनांक 18.02.22 को दिल्ली मंडल ने 348 ट्रेनों का दूसरा सबसे बड़ा इंटरचेंज हासिल किया है। इसमें अंबाला मंडल के साथ 89 ट्रेनें, मुरादाबाद मंडल के साथ 49 ट्रेनें, कोटा के साथ 60 ट्रेनें, प्रयागराज के साथ 49 ट्रेनें, जयपुर के साथ 43 ट्रेनें, बीकानेर के साथ 30 ट्रेनें और आगरा के साथ 28 ट्रेनें । कोचिंग ट्रेनों की बहाली के बाद महामारी के बाद की अवधि का यह सबसे बड़ा इंटरचेंज भी है।
दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे द्वारा मालगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए विभिन्न ड्राइव शूरू किये गए हैं जिसके अन्तर्गत सीनियर सुपरवाईजर्स ( यातायात निरीक्षक एवं लोको निरीक्षक) के द्वारा निरन्तर फुट प्लेट निरीक्षण मिशन शीघ्र के तहत क्रयू चेंज 05 मिनट से कम समय में हासिल करना व इसके साथ ही अनुभाग नियन्त्रकों द्वारा मालगाड़ियों की गति की निगरानी व विश्लेषण भी किया जा रहा है।
दिल्ली मंडल ने इस वित्तिय वर्ष में माल लदान व आय में भी उच्च गति बनाई हुई है जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष दिनांक 18.02.22 तक माल लदान में 15.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है (18. 69 से 21.63 मिलियन टन) व आय में 23.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई है (2245.51 करोड़ से 2773.33 करोड़ ).