भारतीय टीम जू. महिला हॉकी एशिया कप में खिताब बरकरार रखने उतरेगी

Indian team will try to retain the title in Junior Women's Hockey Asia Cup

  • दीपिका, सुनीलिता, ब्यूटी व कणिका से तेज अग्रिम पंक्ति है भारत जू.टीम की ताकत
  • ज्योति सिंह की अगुआई में भारत की जू.हॉकी टीम मस्कट रवाना

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश की फुलबैक ज्योति सिंह की कप्तानी में भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम टीम मस्कट (ओमान) में 7 से 15 दिसंबर तक होने वाले महिला जूनियर हॉकी एशिया कप में अपना खिताब बरकरार रखने के मकसद से मंगलवार सुबह बेंगलुरू के कैंपेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से मस्कट रवाना हो गई। महिला जूनियर हॉकी एशिया कप एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप का क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है। भारत को हाल ही में राजगीर (बिहार) में सीनियर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में सबसे ज्यादा गोल करने वाली ऑलराउंडर दीपिका सहरावत के साथ स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग , मुमताज खान और कणिका सिवाच के रूप में तेज अग्रिम पंक्ति के साथ चतुर आक्रामक मिडफील्डर सुनीलिता टोपो व वैष्णवी विट्ठल फाल्के के साथ सीनियर टीम में खेल चुकी टीम की ताकत है और उसे खिताब बरकरार रखने और महिला जूनियर विश्व कप खिताब बरकार रखने का दावेदार बनाती है।

हम जू. महिला हॉकी एशिया कप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को बेताब: ज्योति सिंह
भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम जूनियर एशिया कप में मजबूत चीन, मलयेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश के साथ पूल ए में है जबकि दक्षिण कोरिया। जापान, चीनी ताइपे, हांगकांग और श्रीलंका की टीम पूल बी में हैं। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ आठ दिसंबर को मैच से करेगी। भारत की जूनियर हॉकी टीम की कप्तान ज्योति सिंह ने कहा, ‘हम महिला जूनियर हॉकी एशिया कप में अपने अभियान को लेकर खासे आत्मविश्वास से भरे हैं। हमारी टीम एक अच्छी अनुभवी टीम है। हमने बीते कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और हम जूनियर महिला एशिया कप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को बेताब हैं।’

भारत की उपकप्तान साक्षी राणा ने कहा, ‘भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का जूनियर पुरुष एशिया कप में मस्कट में सेमीफाइनल में पहुंचना उत्साह बढ़ाने वाला और वह वहां खिताब जीतने की ओर बढ़ रही है। हम जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप में अपनी भारतीय टीम के मैच देख रही हैं और हम अपनी टीम का अब बाकी मैचों में हौसला बढ़ाने के लिए मस्कट में होंगी।’

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच तुषार खांडकर ने कहा,‘ हमारी जूनियर टीम अनुभवी और नौजवान खिलाड़ियों की मिली जुली एक मजबूत टीम है और हमें अपनी जूनियर टीम पर पूरा विश्वास है।’

भारत की जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में शिरकत करने जा रही 18 सदस्यीय टीम है :
गोलरक्षक :
निधि, अदिति माहेश्वरी।
रक्षापंक्ति : मनीषा, ज्योति सिंह (कप्तान), ललथांतलुआंगी, पूजा साहू, ममता उरांव।
मध्यपंक्ति : वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुनीलिता टोपो, इशिका, रजनी करकेटा, साक्षी राणा(उपकप्तान), खाइदम शिलिमा चानू।
अग्रिम पंक्ति : दीपिका सहरावत, ब्यूटी डुंगडुंग, कणिका सिवाच, मुमताज खान, ललरिनपुई।

जू.महिला हॉकी टीम में शामिल दर्जन भर खिलाड़ी एचआईएल में खेलेंगी
भारत की 18 सदस्यीय जूनियर टीम में पहली बार हो रही भारत में पहली बार महिला हॉकी लीग (एचआईएल) 2025 में खेलने जा रही दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी मिडफील्डर सुनीलिता टोपो(दिल्ली एसजी पाइपर्स, 24 लाख रुपये), महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत की नायिका दीपिका सहरावत ( दिल्ली एसजी पाइपर्स 20 लाख रुपये), मुमताज खान ( दिल्ली एसजी पाइपर्स , 11 लाख रुपये) और कप्तान ज्योति सिंह (दिल्ली एस जी पाइपर्स, दो ला रुपये) और भारत की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच की बेटी कणिका सिवाच (ओडिशा वॉरियर्स, तीन लाख दस हजार रुपये) उपकप्तान साक्षी राणा (ओडिशा वॉरियर्स, सात लाख रुपये) सहित दर्जन भर खिलाड़ी भारत में पहली बार होने जा रही महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में शिरकत करेंगी। मौजूदा भारत जूनियर महिला हॉकी टीम की दर्जन भर महिला एचआईएल में सबसे ज्यादा आधा दर्जन खिलाड़ियों को दिल्ली एसजी पाइपर्स ने खरीदा है। वहीं स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग(साढ़े 12 लाख रुपये) का श्राची बंगाल टाइगर्स ने खरीदा है।