संभव जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुये 7 संदर्भ, अधिकारियों ने की कार्यवाही

7 references were received during the Sambhav Jan Sunwai, officials took action

दीपक कुमार त्यागी

वार्ड 17 सेवा नगर की पेयजल समस्या को सुन, महाप्रबंधक जल पर भड़के नगर आयुक्त समाधान के लिए मौके पर भेजी टीम, क्षेत्र वासियों ने किया धन्यवाद

गाजियाबाद : गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में जल समस्याओं के समाधान पर प्राथमिकता पर कार्यवाही कर रहा है जिसमें संभव के अंतर्गत प्राप्त हुए संदर्भों पर भी तत्काल अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई संभव जनसुनवाई में 7 संदर्भ प्राप्त हुए, जिसमें निर्माण 2 स्वास्थ्य 1 संपत्ति 1 तथा अतिक्रमण 3 संबंधित संदर्भ प्राप्त हुए, संभव जनसुनवाई के दौरान समस्त विभाग के अधिकारी तथा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव उपस्थित रहेl

वार्ड संख्या 17 सेवा नगर के निवासियों द्वारा भी पेयजल समस्या को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात की गई जिस पर नगर आयुक्त द्वारा समस्याओं को सुनते हुए महाप्रबंधक जल को सख्त निर्देश दिए, मौके पर टीम को भिजवाकर तत्काल कार्यवाही कराई गई वार्ड संख्या 17 सेवा नगर लगे हुए 10 एच पी नलकूप की जांच करने के लिए अवर अभियंता जल मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे, क्षेत्रीय जनता से समन्वय बनाते हुए पार्षद जय किशन पाल के साथ मिलकर मौके पर समाधान के लिए कार्यवाही कीl

गाजियाबाद नगर निगम के सभी अधिकारियों तथा जोनल प्रभारीयों को भी नगर आयुक्त के द्वारा जन समस्याओं के समाधान को लेकर प्राथमिकता पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए, संभव के साथ-साथ अन्य दिवसों में भी क्षेत्र वासियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए, वार्ड संख्या 17 सेवा नगर की निवासियों द्वारा नगर आयुक्त के तत्काल कार्यवाही पर धन्यवाद जताया गया महापौर तथा नगर आयुक्त की नेतृत्व में जन समस्याओं के समाधान पर प्रमुखता से कार्यवाही की जा रही है जो की सराहनीय हैl