हीरा नीलामी के पहले दिन बम्पर नीलामी

Bumper auction on the first day of diamond auction

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पन्ना : हीरों के लिए विख्यात पन्ना मे हीरा नीलामी के पहले दिन बम्पर नीलामी हुई। पहले ही दिन एक करोड़ अठारह लाख से अधिक के हीरे नीलाम हुए, जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 19 दशमलव 22 कैरेट्स का हीरा 93 लाख 79 हजार रूपये मे नीलाम हुआ। इस सम्बन्ध मे खनिज एवं हीरा अधिकारी पन्ना रवि पटेल ने बताया कि पन्ना मे हीरा नीलामी के प्रथम दिवस 8 ट्रे के 29 नग हीरे आज नीलाम हुये है।