- नीतिश रेड्डी ने बनाए सबसे ज्यादा 42 रन, स्टार्क ,बोलैंड व कमिंस की उछाल ने परेशान किया
- ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आगाज, ख्वाजा का विकेट खो बनाए 86 रन
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बैटिंग ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी की 42 रन की जुझारू पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (6/48) ने अपने टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कर एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के दूसरे डे नाइट क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवाार को भारत की पहली पारी एडिलेड में 44.1 ओवर में 180 रन पर समेट दी।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने केवल सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (13 रन, 35 गेंद, दो चौके) का विकेट खोकर अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाकर मजबूत आगाज किया। पहले दिन का खेल बंद होने के समय नौजवान सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी 97 गेंद खेल छळ चौकों की मदद से 38 और आलोचनाओं के घेरे में चल रहे मरनस लबुशेन 67 गें खेल तीन चौको की मदद से 20 रन बनाकर क्रीज पर थे। ख्वाजा को भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी कोण बनाती गेंद पर दूसरी स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 11 वे ओवर में 24 रन पर खोया। ऑस्ट्रेलिया अब भारत से बस 94 रन पीछे है और पहली पारी में उसके नौ विकेट बाकी हैं। पहले दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 11-4-13 -1। भारत के बाकी तीनों गेंदबाजों हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और नीतिश कुमार रेड्डी ने भी सटीक गेंदबाजी की। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह बदकिस्मती रहे कि मैक्सिवनी और लबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की कई अपील नकार कर दी गई।
केएल राहु़ल (37 रन, 64 गेंद , छह चौके) और शुभमन गिल (31 रन, 51 गेंद, पांच चौके) के दूसरे विकेट के लिए 69 रन की भागीदारी तथा नीतिश रेड्डी की आखिरी बल्लेबाज के रूप में स्टार्क का ही आखिरी शिकार बनने से पहले 54 गेंद खेल तीन छक्कों और तीन चौकों की खेली 42 रन की पारी की बदौलत भारत पहली पारी में 180 रन तक पहुंच पाया। नीतिश रेड्डी ने छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत (21 रन, 35 गेंद,दो चौके) के साथ 22, रविचंद्रन अश्विन(22 रन, 22 गेंद, तीन चौके) के साथ और नौंवे विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह(0) के साथ 35 रन की अहम भागीदारियां कर भारत को पहली पारी में कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 41 तथा स्कॉट बोलैंड ने भी 54 रन देकर दो दो विकेट चटकाए।
स्टार्क ने केएल राहुल को आउट कर उनकी और शुभमन गिल की दूसरे विकेट की 69 रन की भागीदारी को तोड़ा। भारत ने इस भागीदारी के टूटने के साथ 12 रन के भीतर तीन विकेट गंवा अच्छी शुरुआत का लाभ गंवा लंच तक अपनी पहली पारी में 23ओवर में चार विकेट गंवा कर 82 रन बनाए थे। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल का विकेट टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट की पहली ही गेंद पर खो दिया।
यशस्वी जायसवाल (0 रन, 1 गेंद) मिचेल स्टार्क की लेग स्टंप पर पर पड़ स्विंग हो भीतर आती गेंद को फ्लिक करने से चूके और गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस पर अपने सलामी जोड़ीदार केएल राहुल से सलाह करने के बाद उन्होंने रिव्यू न लेने का फैसला किया।अंगूठे की चोट से उभर कर खेलने उतरने वाले शुभमन गिल ने क्रीज पर उतरते ही स्टार्क के इसी ओवर में दो चौके जड़े। केएल राहुल का तेज गेंदबाज की स्कॉट बोलैंड की पहली गेंद पर विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच थमा लेकिन यह ने बॉल थी।केएल राहुल को बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैच छोड़ा।
केएल राहुल (37 रन) और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 19 ओवर में भारत के स्कोर को 69 रन पर पहुंचा था कि तभी राहुल तेज गेंदबाज स्टार्क की शॉर्ट ऑफ लेंग्थ गेंद पर अतिरिक्त उछाल से मात खा गए और अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और नाथन मैक्सिवनी को गली में कैच थमा दिया। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाने वाले विराट कोहली ( 7 रन,8 गेंद, एक चौका) तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की कुछ ज्यादा उछली गेंद को खेलने और छोड़ने के शशोपंज में अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और दूसरे स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे और भारत ने तीसरा विकेट 77 रन पर खो दिया। लंच से पहले के अंतिम ओवर शुभमन गिल ने तेज गेदबाज बोलैंड की गेंद को फ्लिक करने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट घोषित कर दिया और भारत अपना चौथा विकेट 81 रन पर गंवा संकट मे फंस गया। शुभमन गिल की तारीफ करनी होगी कि भारत के पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला विकेट बिना कोई रन के गंवाने क बावजूद अपने स्ट्रोक खेले।
लंच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (3 रन, 23 गेंद) तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उह्े एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने पांचवा विकेट 87 रन पर गंवा दिया। भारत ने लंच के बाद अपने बाकी के छह विकेट 98 रन जोड़ कर खो दिए। ऋषभ पंत ( 21 रन, 35 गेंद, 2 चौके) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस की खतरनाक ढंग से उछली गेंद को सही वक्त पर भांप नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले उछली और गली में मरनस लबुशेन को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना छठा विकेट 109 पर खो दिया। पंत ने आउट होने से पहले नीतिश रेड्डी के साथ छठे विकेट के लिए 22 रन जोड़े।वाशिंगटन सुंदर की जगह दूसरे टेस्ट के लिए एकादश में शामिल किए गए ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (22 रन, 22 गेंद, तीन ) इनस्विंग होती यॉर्कर को खेलने से चूके अर गेंद सीधे उनके पैड पर और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया और भारत ने अपना सातवां विकेट 141 रन पर खोया और स्टार्क ने इसी स्कोर पर इनस्विंग होती यॉर्कर पर हर्षित राणा(0) को बोल्ड कर दिया कर अपना पारी का पांचवां विकेट चटकाया। एक एक कर दूसरे छोर से बल्लेबाजों को साथ छोड़ता देख नीतिश रेड्डी ने आक्रामक तेवर दिखा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को निशाने पर ले उनके एक ओवर में 21 रन लिए। जसप्रीत बुमराह(0 रन, 3 गेंद) पैट कमिंस की मिडलस्टंप पर पडल बाहरती निकली गेंद पर अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और उस्मान ख्वाजा को स्लिप में कैच थमा बैठे और भारत ने अपना नौवां विकेट 176 पर खो दिया। नीतिश रेड्डी (42 रन, 54 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) मिचेल स्टार्क की गेंद को उड़ाने की कोशिश में ट्रेविज हेड को मिड ऑफ पर कैच थमा उनका छठा और आखिरी शिकार बने और भारत की पारी 44.1 ओवर में 180 रन पर सिमट गई।





