डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में किया गया नवनिर्मित अंबेडकर स्थल का उद्घाटन

The newly constructed Ambedkar Sthal was inaugurated under the leadership of Dr. Rajeshwar Singh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुर कौड़िया में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में नवनिर्मित अंबेडकर स्थल का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बाबा साहब के संविधान निर्माण और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि वे समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों, न्याय और समानता के प्रतीक थे। उनके आदर्श हमें एक सशक्त और समतामूलक समाज बनाने की प्रेरणा देते हैं।”

इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी और गणमान्य अतिथि शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में पूर्व सांसद श्रीमती रीना चौधरी, बंथरा नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती रामावती, मंडल अध्यक्ष श्री विवेक राजपूत, और कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।