रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायपुर : स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का सातवां संस्करण आगामी ग्यारह दिसंबर को देशभर के इंक्यावन केंद्रों में एक साथ शुरू होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिवसीय इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी ‘‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन‘‘ की मेजबानी करेगी। एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति डॉक्टर पीयूष कांत पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में तेरह राज्यों की इकतीस टीमें भाग लेंगी। छत्तीसगढ़ में चार स्थानों पर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया जाएगा। इनमें भिलाई, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग में स्थित शिक्षण संस्थान शामिल हैं।