खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग ने किया फिट इंडिया वीक 2024 का शुभारंभ

Sports and Youth Welfare Minister Sarang inaugurated Fit India Week 2024

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र (सीआरसी), भोपाल में ‘फिट इंडिया वीक 2024’ और फिट इंडिया जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से संवाद कर उन्हें फिट और सक्रिय जीवन-शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मंत्री श्री सारंग ने फिट इंडिया प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से फिट इंडिया मिशन एक जन-आंदोलन बन चुका है। यह अभियान प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही एक सक्रिय, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन-शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक देश की पूंजी है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के विकास में योगदान दे सकता है। इसीलिये सभी को फिट रहना बेहद जरूरी है।