किसानों को 06 प्रतिशत भूमि आबंटन पर विचाराधीन

Allotment of 06 percent land to farmers is under consideration

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : पूर्व निर्धारित अभियान के तहत मधुबन बापूधाम योजना के स्थल कार्यालय पर अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान अपर सचिव द्वारा मधुबन बापूधाम के किसानों से वार्ता की गई। उनसे किसानों के द्वारा 06 प्रतिशत भूखण्डों का आबंटन शीघ्र कराये जाने की मांग की गई। उक्त मांग पर विस्तृत विचार विमर्श उपरांत 06 प्रतिशत भूमि आबंटन पर विचाराधीन है। शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में किसान एवं किसानों के प्रतिनिधि के साथ प्राधिकरण की ओर से अपर सचिव, अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता उपस्थित थे।