रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने टिहरी बांध जलाशय, पहुंचकर चार दिवसीय “तृतीय टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2024” का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने देश भर से पहुंचे खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
श्रीमती आर्य ने कहा कि वर्तमान में टिहरी वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का होना अपने आप मे यह दर्शाता है कि 38वें राष्ट्रीय खेल जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से होगा, ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले टिहरी में नेशनल चैंपियनशिप कैनविंग व कैकिंग का होना अपने आप मे साफ संकेत है कि टिहरी झील में कयाकिंग एंड कैनोइंग के राष्ट्रीय खेल भी होने जा रहे हैं जो कि खेल व वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में झील का सदुपयोग है जिसके लिए मैं समस्त टिहरी वासियों व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देती हूं।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आज टिहरी में शुरू हुई इस चैंपियनशिप के माध्यम से प्रदेश को बेहतर खिलाड़ी मिलेंगे जो आगे चलकर 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग कर प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेंगे, मैं सभी खिलाड़ियों को भी अग्रिम शुभकामनाएं देती हूं।
इसके साथ ही टिहरी जनपद वासियों के लिए खुशी की बात है कि आगामी होने वाले राष्ट्रीय खेल टिहरी में भी होंगें जिससे देश के फलक पर टिहरी छाने का व नया रिकॉर्ड बनाने का काम करेगा। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और खेल विभाग खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, प्रतापनगर विधायक श्री प्रीतम सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल राजेश नौटियाल, टीएचडीसी के निदेशक शैलेंद्र सिंह, इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशान्त कुशवाह, उत्तरांचल ओलम्पिक संघ के सचिव डी. के. सिंह समेत सभी अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।