बंगाल के शमी की बड़ौदा के शाशवत व अभिमन्यु ने कर दी धुनाई

Baroda's Shashwat and Abhimanyu thrashed Bengal's Shami

मेरीवाला के गेंद से कहर से बंगाल को हरा बड़ौदा सेमीफाइनल में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 क्रिकेट क्वॉर्टर फाइनल में सभी की निगाहें बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर थी। शमी की फिटनेस पर भारत की फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ इसी शनिवार से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा के बयान पर अलग अलग प्रतिक्रियाओं के कारण बंगाल के लिए बड़ौदा के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मे उनकी गेंदबाजी काफी अहम मानी जा रही थी। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने 43 रन देकर निचले क्रम में बड़ौदा के दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द‘ मैच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला (3/17) की कहर बरपाने वाली गेंदबाजी के साथ लपके दो शानदार कैच की बदौलत बड़ौदा ने बंगाल को 18 ओवर में 131 रन पर समेट कर 41 रन से जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।

भारत और बंगाल के तुरुप के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शाशवत रावत (40 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) और अभिमन्यु सिंह राजपूत( 37 रन, 34 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की सलामी जोड़ी ने जमकर धुनाई कर 9.4 ओवर में 90 रन जोड़ पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाली बड़ौदा को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन पर पहुंचाया। शमी (2/ 43) खासे महंगे साबित हुए और अपने अंतिम तथा पारी अंतिम पूर्व ओवर में निचले क्रम में शिवालिक शर्मा (24 रन, 17 गेंद, दो छक्के, एक चौका) और अतीत शेठ(0 रन, 1 गेंद) के विकेट ही चटका पाए। शमी पिछले मैच की तरह बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और बिना कोई रन बनाए बड़ौदा के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया (3/27) का शिकार बने। जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल को बड़ौदा के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला (3/ ) ने अपने दूसरे ओवर में करण लाल ( 6 रन, 10 गेंद, एक चौका) को बोल्ड कर, कप्तान सुदीप कुमार घरामी ( 2 रन, 2 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और अंतिम गेंद पर ऋतिक चटजी (0 रन, एक गेंद) को बोल्ड कर बंगाल की ऐसी कमर तोड़ी की वह संभल ही नहीं पाए। मध्यक्रम में ऑलराउंडर शाहबाज (55 रन, 36 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और ऋतिक रॉय चौधरी ( 29 रन, 18 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की पांचवें विकेट की 54 रन की भागीदारी के बावजूद जवाब में बंगाल की टीम 18 ओवर में मात्र 131 रन पर ढेर हो मैच हार गई। बड़ौदा के लिए तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला, हार्दिक पांडया और अतीत शेठ ने तीन तीन विकेट चटकाए। शाहबाज अहमद पारी के 18 वें और अतीत शेठ की गेद को उड़ाने की कोशिश मे बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांडया को कैच थमा नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

वेंकटेश अय्यर के हरफनमौला खेल से म.प्र. सेमीफाइनल में
आईपीएल में तीसरे सबसे महंगे बिके ऑलराउंडर मैन ऑफ द‘ मच वेंकटेश अय्यर ( अविजित 38 रन, 33 गेद, दो छक्के, दो चौके, 2/23 ) के हरफनमौला खेल की बदौलत अलूर(बेंगलुरू) में मध्यप्रदेश ने सौराष्ट्र को छह विकेट से हराकर 2010-11 के बाद पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।

चिराग जानी की मध्यक्रम में 45 गेंदों मे चार छक्कों और आठ चौकों की मदद से अविजित 80 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत सौराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन बनाए। मध्य प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने 51 रन देकर और वेंकटेश अय्यर ने 23 रन देकर दो दो विकेट चटकाए जबकि त्रिपुरेश सिंह, शिवम शुक्ला और राहु़ल बाथम ने एक एक विकेट चटकाया। सलामी बल्लेबाज अर्पित गौड़ (42 रन, 29 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की तेज पारी तथा वेंकटेश अय्यर और हरप्रीत सिंह भाटिया की पांचवे विकेट की 29 रन की अटूट तेज भागीदारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने चार गेंदें के बाकी रहते छह विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेंकेटेश अय्यर मात्र 33 गेंद खेल दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 38 और हरप्रीत सिंह मात्र 9 गेंद खेल दो छक्कों और एक चौके की मदद से 22 रन बनाकर अविजित रहे। कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंद खेल एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 28 और शुभ्रांशु सेनापति ने मात्र 16 गेंद खेल तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, चिराग जानी, अंकुर पवार और प्रेरक मांकड ने एक एक विकेट लिया।