इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली : सीबीआई ने 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए डीडीए के असिस्टेंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के रूप में कार्यरत) राहुल मीणा और एमटीएस मनीष को पकड़ा है।
सीबीआई ने 11.12.2024 को डीडीए, विकास मीनार में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अंकुश और असिस्टेंट इंजीनियर राहुल मीणा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया। जिसमें आरोप है कि आरोपियों ने बिल पास करने/भुगतान करने पर इनाम के तौर पर 3 लाख रुपए रिश्वत मांगी। परस्पर बातचीत के पश्चात, आरोपी, शिकायतकर्ता से 2.8 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारने पर सहमत हो गया।
सीबीआई ने 11.12.2024 को जाल बिछाया। असिस्टेंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के रूप में कार्यरत) राहुल मीणा के निर्देश पर, शिकायतकर्ता ने डीडीए के आरोपी एमटीएस मनीष को आंशिक भुगतान के रूप में 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि सौंपी। दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।