- बुमराह ने दूसरी नई गेंद से स्मिथ, हेड व मार्श के विकेट चटका भारत को राहत दिलाई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : आसमान से पानी तो नहीं बरसा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविज हेड के बल्ले से फिर रन जरूर बरसे वह लगातार दूसरा और स्टीव स्मिथ सीरीज का पहला टेस्ट शतक जड़ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन भारत के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हुए। उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सिवनी और मरनस लबुशेन के रूप में तीन विकेट 75 रन पर गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ (101 रन, 190 गेंद, 12चौके ) और ट्रेविज हेड ( 152 रन, 160 गेंद, 18 चौके) की 303 गेंद में चौथे विकेट की 241 रन की बड़ी भागीदारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे दिन का खेल बंद होने के समय 101 ओवर में अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 405 रन दूसरे टेस्ट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। तब विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी 47 गेंद खेल एक छक्के व पांच चौकों की मदद से 45 और मिचेल स्टार्क सात गेंद खेल सात रन बनाकर खेल रहे थे। जसप्रीत बुमराह (5/ 72) ने पारी के शुरू में ख्वाजा और मैक्सिवनी को सस्ते में आउट करने के बाद दूसरी नई गेंद से पहले स्मिथ को आउट कर उनकी हेड की बड़ी भागीदारी को तोड़ने के बाद अपने एक ही ओवर पहले मार्श और फिर हेड को आउट कर गेंद से ’पंजा‘ भारत को राहत दिला उसकी उम्मीदें बनाए रखीं। हेड ने मौजूदा टेस्ट सीरीज का अपना लगातार दूसरा अपने टेस्ट करियर का आठवां और स्मिथ ने कुल 33 वां और भारत के खिलाफ दसवां टेस्ट शतक पूरा किया। दूसरी नई गेंद से बुमराह ने दस रन के भीतर स्मिथ, मार्श और हेड के विकेट भारत को राहत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के बिना क्षति 28 रन से खेलना आगे शुरू कर अपने स्कोर में 377 रन जोड़े और सात विकेट खोए। जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज दूसरे छोर से साथी तेज गेंदबाजों -मोहम्मद सिराज ( जांघ मे चोट के चलते कुछ समय मैदान से बाहर जाने), आकाशदीप से वैसी मदद नहीं मिली जो कि शुरू में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट सस्ते में चटकाने के बाद भारत को जरूरत थी। नीतिश रेड्डी सधी गेंदबाजी कर मरनस लबुशेन का विकेट सस्ते में चटका भारत के बतौर चौथे तेज गेंदबाज अपनी उपयोगिता साबित की।
ऑस्ट्रेलिया ने खेल के आखिरी सत्र में 31 ओवर में 171 रन बनाए और चार विकेट खोए। ऑस्ट्रेलिया ने लंच और चायकाल के अंतराल के बीच 27ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 130 रन जोड़े। ट्रेविज हेड ने चायकाल से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह के 19 ओवर की तीसरी यॉर्कर की कोशिश में नीची रही फुलटॉस को मिडविकेट पर खेल कर अपने टेस्ट करियर का नौवां और मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट शतक 112 गेंद खेल कर 13 चौकों की मदद से पूरा कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच और चायकाल के बीच खासतौर पर ट्रेविज हेड ने भारत के आकाश दीप की शॉर्ट पिच और बाउंसरों का बढ़िया जवाब दिया। चायकाल के बाद हेड को तेज गेंदबाज नीतिश रेड्डी के दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर 112 रन के निजी स्कोर पर तब जीवनदान मिला जब उन्होंने उनकी कोण बनाती गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन पहली स्लिप में गेंद भारत के कप्तान रोहित शर्मा की उंगलियों को निकल गई और तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 244 रन था।
रनों के जूझ रहे स्टीव स्मिथ ने आकाशदीप के 18 वें ओवर की तीसरी गेंद को फाइन लेग पर ग्लांस कर 185 गेंद खेल 12 चौकों की मदद से अपने करियर का 33 वां टेस्ट शतक जड़ शतकों का लंबा इंतजार खत्म किया। स्मिथ ने चायकाल के बाद गियर बदला और खासतौर पर बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंदों पर 80 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 298 रन बनाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी नई गेंद ली। स्मिथ (101 रन) अपना शतक पूरा करने के बाद अपने स्कोर में मात्र एक रन और जोड़ दूसरी नई गेंद से जसप्रीत बुमराह के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद को ड्राइव करने गए और कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट 82 वें ओवर में 316 रन खो दिया। बुमराह ने पारी के 87 वें और अपने ओवर मिचेल मार्श (5 रन, 16 गेंद) को कोण बनाती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने को मजबूर स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराया और फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवां विकेट 326 पर खो दिया और इसी ओवर में स्कोर में में मात्र एक रन ही और जुड़ा था कि ट्रेविज हेड ( 152 ) को ऑफ स्टंप से जरा बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने को मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा पारी का अपना पांचवां विकेट चटका भारत को राहत दिलाई। मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन का खेल बंद होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (20 रन, 33 गेंद, एक चौका) को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच करा उसका स्कोर सात विकेट पारी के 98 वें ओवर में सात विकेट पर 385 रन कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी पहले दिन के बिना क्षति 28 रन से रविवार सुबह गाबा (ब्रिस्बेन) में शुरू की और सुबह लंच से पहले 29 ओवर में संभल कर आगाज कर तीन विकेट खोए औा 75 रन जोड़े। भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुरू जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्सिवनी की सलामी जोड़भ को आउट कर पैवेलियन लौटा दिया तब मरनस लबुशेन और स्टीव स्मिथ ने संभल कर लंगर डाल कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को संभालने की कोशिश की और जसप्रीत बुमराह के साथ उनके जोड़ीदार मोहम्मद सिराज ने बराबर दोनों को खासतौर पर ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर खासा परेशान किय ही नीतिश रेड्डी ने खासतौर पर ऑफ स्टंप और उससे जरा बाहर ही बराबर गेंदबाज कर लबुशेन और स्मिथ को खासा परेशान किया। नीतिश रेड्डी ने लबुशेन को ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग होती गेंद को खेल कर दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक अपनी पहली पारी में 43ओवर में तीन विकेट पर 104 रन बनाए थे और तब स्मिथ किस्मत के सहारे 68 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 25 और 35 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर क्रीज पर थे। लंच से पहले खासतौर पर भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने उन्हें बाउंसर का चतुराई से इस्तेमाल कर बराबर परेशान किया और यह तो उनकी किस्मत ही अच्छी थी कि गेंद ने उनके बल्ले का किनारा नहीं लिया।
मोहम्मद सिराज अपने स्पैल के सातवें ओवर में जैसे ही दूसरे गेंद फेंकने के लिए मुड़े तो अपने बाएं जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए और यह भारत के लिए बड़ा झटका था क्योंकि वह खासतौर पर स्टीव स्मिथ को अपने मूवमेंट से बहुत परेशान कर रहे थे। सिराज की एक गेंद ऑफ स्टंप पर गिरने के बाद भीतर की ओर आई और स्टीव स्मिथ(18 रन) इसे खेलने से चूके और अंपायर ने इस पर एलबीडब्ल्यू नहीं दिया और इस भारत ने डीआरएस लिया लेकिन बमुश्किल ऑफ स्टंप के उपर से बाहर निकल रही और यह वह आउट होने से बच गए और तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन था। जब मरनस लबुशेन और स्टीव स्मिथ जमते लग रहे थे कि तभी भारत के नवोदित तेज गेंदबाज नीतिश रेड्डी ने लबुशेन (12 रन, 55 गेंद) गेंद को ऑफ स्टंप से जरा बाहर निकाल उसे खेलने को मजबूर किया औैर दूसरी स्लिप में विराट कोहली ने एक और बेहतरीत कैच लपक उन्हें पैवेलियन की राह दिखा ऑस्ट्रलिया का स्कोर 33.2 ओवर में तीन विकेट पर 75रन कर भारत को राहत दिलाई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ( 21 रन, 54 गेंद, तीन चौके ) को ऑफ स्टंप से जरा बाहर जाती गेंद को खेले को मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16.1 ओवर में एक विकेट पर 31 रन का भारत को पहली कामयाबी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में मात्र तीन रन ही और जुड़े कि बुमराह ने अपने इससे अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी (9 रन, 49 गेंद, एक चौका) को कोण बना ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को खेलने को मजबूर दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच करा पैवेलियन लौटाया।