सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (84 रन, 139 गेंद, आठ चौके) और रवींद्र जडेजा( 77 रन, 123 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के अर्द्धशतकों और दोनों की छठे विकेट की 67 रन की भागीदारी तथा जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की आखिरी विकेट की 55 गेदों में 39 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को फॉलोऑन बचा कर अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 74.5 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन बनाए। तब आकाशदीप 31 गेंद खेल कर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 27 और जसप्रीत बुमराह 27 गेंद खेल कर एक छक्के की मदद से दस रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है और पहली पारी में उसका मात्र एक विकेट बाकी है। चौथे दिन भी बारिश से कई बार बाधा पड़ा और मात्र 57.5 ओवर का खेल हो सका। ऑस्ट्रेलिया के तुरुप के तेज गेंदबाज जोश पिंडली की मांसपेशी में खिंचाव के कारण चौथे दिन मात्र एक ही ओवर फेंक गए और उनके अब बाकी बची टेस्ट सीरीज से बाहर होने की आशंका पैदा हो गई है। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक एक की बराबरी पर है और ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट भी अब ड्रॉ की ओर बढ़ता लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया की ब्रिस्बेन में जीत की उम्मीद बेहद कम हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान कमिंस ने भारत की पारी के 75 वें ओवर में बारिश के चलते चौथे दिन का खेल बंद किए जाने के समय 80 रन देकर चार विकेट चटकाए थे और तब मिचेल स्टार्क ने 83 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।
रवींद्र जडेजा( 77 रन, 123 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने पैट कमिंस के 17 वें ओवर की आखिरी गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप स्कवॉयर पर मिचेल मार्श को कैच थमा दिया और भारत ने अपना नौवां विकेट 213 रन पर गंवा दिया तो तब भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रन की दरकार थी और ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम की पारी सस्ते में समेटने की आस लगा दी। आकाशदीप ने जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद के 21 वें और पारी के 75 वें दिन के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद को गली के उपर से कट कर चौका जड़ भारत के स्कोर को 9 विकेट पर 246 रन पहुंचा कर उसे जैसे ही फॉलोऑन से बचाया ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और चीफ कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। जब आकाशदीप ने कमिंस की चौथी गेंद को मिड विकेट के उपर से उड़ा छक्का जड़ा तो विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम में खुशी का ठिकाना नही था।
भारत ने चायकाल के समय अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 201 रन बनाए और तब उसे फॉलोऑन बचाने के लिए 45 रन की और दरकार थी। तब रवींद्र जडेजा 109 गेंद खेल छह चौकों की मदद से 65 और मोहम्मद सिराज सात गेंद खेल एक रन बना क्रीज पर थे। भारत ने लंच और चायकाल के बीच बारिश से बाधा के चलते 34 रन जोड़े और नीतिश रेड्डी (16 रन, 61 गेंद, एक चौका) का विकेट खोया और भारत ने अपना सातवा विकेट 194 पर खोया। नीतिश रेड्डी ने आउट होने से पहले रवीद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए बेशकीमती 53 रन जोड़े।
चायकाल के बाद मिचेल स्टार्क के अधूरे ओवर की आखिरी ऑफ स्टंप पर गिर कर कोण बनाती गेंद पर मोहम्मद सिराज (1 रन, 11 गेंद) ने बल्ला चला विकेटकीपर कैरी को कैच थमा दिया और भारत ने आठवां विकेट 201 रन पर खो दिया।
भारत ने लंच तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 167 रन बनाए थे और उसके फॉलोआन टॉलने के लिए 79 रन की जरूरत थी। तब रवींद्र जडेजा 77 गेद खेल चार चौकों की मदद से 41 और नीतिश रेड्डी 20 गेंद खेल एक चौके की मदद से सात रन बनाकर क्रीज थे। भारत लंच तक ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे था और पहली पारी में चार विकेट बाकी थे। कप्तान रोहित शर्मा ( 10 रन, 27 गेंद, दो चौके) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (84 रन, 139 गेंद, आठ चौके) के रूप में लंच से पहले दो विकेट खोए 116 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की ऑफ स्टंप से बहुत बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच थमाया और भारत ने अपना पांचवां विकेट 74 पर खो दिया। सुबह पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ ने केएल राहुल का कैच टपकाया। केएल राहुल लंच से पहले ऑफ स्पिनर नाथन लायन की गेंद को ड्राइव करने गए और पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका बेहतरीन कैच लपक की उनकी जीवट भरी पारी का अंत किया और ने छठा विकेट 146 पर खो दिया। केएल राहुल ने आउट होने से पहले रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए रन की अहम भागीदारी की। केएल राहुल सुबह पहली ही गेंद पर कैच स्मिथ द्वारा कैच टपकाए जाने के बाद लायन की गेंद पर अंतत: स्मिथ के हाथों लपके जाने तक अपने निजी स्कोर 51 रन और जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड में मांसपेशी में खिंचाव के चलते सुबह मैदन से बाहर चले गए और लंच से पहले ज्यादा समय गेंदबाजी ही नहीं की और इससे भारतीय बल्लेबाजों ने काफी राहत की सांस ली।