बदलेगी केकेवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की सूरत : जीर्णोद्धार के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिए 10 लाख

Appearance of KKV Girls Inter College will change: Dr. Rajeshwar Singh gave 10 lakhs for renovation

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह चारबाग स्थित, बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल (केकेवी) गर्ल्स इंटर कॉलेज, के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान डॉ. सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक समारोह की शुरुआत की। उपस्थिति छात्राओं, विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने बेटियों के विद्यालयों में जाना उन्हें प्रेरित, प्रोत्साहित करने और युवाओं का मार्गदर्शन करने की अपनी प्राथमिकता बताई।

सरोजनीनगर विधायक ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि, वैश्विक स्तर पर GDP में मातृशक्ति का योगदान 45% है, जबकि भारत की GDP में मातृशक्ति का योगदान अभी केवल 22% ही है। विधायक ने आगे जोड़ा यह आंकड़ा प्रमाण है कि, हमें अपनी बेटियों को प्रेरित, प्रोत्साहित और अधिक अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। भारत में लड़कियों की प्रगति के आंकड़े गिनाते हुए डॉ. सिंह ने आगे कहा, “आज, भारत की बेटियां समर्पण, सामर्थ्य, दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक परिश्रम के बल पर प्रगति के नए शिखर छूने को आगे बढ़ रही हैं। यूपीएससी-2022 परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में 6 बेटियाँ थीं, वहीं यूपीपीएससी 2022 में भी टॉप 10 में 8 बेटियाँ थीं, पीसीएस (जे)-2022 में टॉप 20 चयनित अभ्यार्थियों में से 15 बेटियों का होना, प्रमाण हैं कि बेटियाँ हर क्षेत्र में अपने भविष्य को स्वर्णिम बना रही हैं।

साथ ही सरोजनीनगर विधायक ने कॉलेज में सुविधाओं के प्रसार के लिए अनेक घोषणाएं भी कीं। डॉ. सिंह ने सीएसआर फंड के माध्यम से विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख की बड़ी राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। डिजिटल शिक्षा को भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए डॉ. सिंह ने 5 कंप्यूटर प्रदान कर विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी और डिजिटल एम्पावरमेंट सेंटर की स्थापना का आश्वासन दिया। डिजिटल एम्पावरमेंट केन्द्रों की स्थापना सरोजनी नगर विधायक का माइलस्टोन प्रोजेक्ट है। इन केन्द्रों पर युवाओं को फ्री डिजिटल लाइब्रेरी, कैरियर काउंसलिंग, डिजिटल कोर्सेज का प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। लड़कियों के लिए बैंकिंग, वित्त और अकाउंटेंसी को सबसे लोकप्रिय क्षेत्र बताते हुए कॉलेज प्रबंधन की मांग पर सरोजनीनगर विधायक ने सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत कॉमर्स कोर्स की मान्यता दिलाए जाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कॉलेज को वर्ष 1957 से निरंतर लखनऊ में शिक्षा की ज्योति जला रहे ‘बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज, के रूप में उल्लेखित करते हुए वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुभारंभ को अपने लिए विशेष सम्मान बताया। डॉ. सिंह ने बेटियों के मार्गदर्शन का अवसर प्रदान करने के लिए कॉलेज के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्रा, प्रबंधिका डॉ. सौम्या शुक्ला, प्राचार्या कीर्ति वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।