संजय नगर सेक्टर 23- स्कूल/संयुक्त चिकित्सालय के लिए कट खुलवाने हेतु संजय नगर और रईसपुर के स्थानीय निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sanjay Nagar Sector 23- Local residents of Sanjay Nagar and Raispur protested to open a cut for school/joint hospital

दीपक कुमार त्यागी

  • एसपी ट्रैफिक पीयूष मिश्रा को सोपा ज्ञापन त्वरंत कार्यवाही की मांग की
  • राजनगर का कट बंद: जनता में आक्रोश, समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

गाजियाबाद : गाजियाबाद के राजनगर से एलटी रोड तक सभी कटों को बंद किए जाने के विरोध में संजय नगर, रईसपुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे जनविरोधी कदम बताते हुए एसपी ट्रैफिक पीयूष मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि इन कटों के बंद होने से लाखों लोगों को भारी असुविधा हो रही है। वार्ड 67 के पार्षद अजय शर्मा ने कहा, “यह कदम जनता के साथ अन्याय है। गाजियाबाद संयुक्त अस्पताल आने वाले मरीजों को लगभग 800 मीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है। यह व्यवस्था ना केवल असुविधाजनक है बल्कि आपातकालीन स्थिति में घातक साबित हो सकती है। प्रशासन को इसे तुरंत ठीक करना चाहिए।”

वार्ड 53 के पार्षद प्रतिनिधि राजू भाई ने कहा कि यह कट सेक्टर 23 की जनता को राजनगर, वरदान अस्पताल, सेंट्रल पार्क, सेंट पॉल स्कूल, और हिंट चौराहे से जोड़ता था। कट बंद होने से बच्चों, मरीजों और आम जनता को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ रही है। “यह फैसला बिना स्थानीय निवासियों की राय लिए किया गया है, जो गलत है। अगर कट नहीं खुले तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।”

संजय नगर RWA संरक्षक व भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा, “यह जनहित की समस्या है, और सभी संगठनों और लोगों ने इसमें एकजुटता दिखाई है। भाजपा हमेशा जनता के हित में काम करती है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए। इस डेढ़ किलो मीटर बंद किए मार्ग से ही स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय तक जाने के लिए कट खुला हुआ था जिसे आनन फानन में बंद कर दिया है। मरीजों को अस्पताल तक ले जाने और बच्चों को स्कूल से लाने लेजाने की भी कट बंद हो जाने से स्थिति विकट हो गई है।”

पूर्व पार्षद नरेन्द्र चौधरी द्वारा बताया गया ज्ञापन में मांग की गई कि ALT से संजय नगर तक के बीच एक बड़ा कट या यू-टर्न खोला जाए। प्रदर्शनकारियों ने इस समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

इस जनहित प्रदर्शन में पार्षद अजय शर्मा, प्रदीप चौधरी, पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी, संजय नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गोयल, महामंत्री हरीश शर्मा, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी , राहुल चौधरी, मीनू चौधरी और रईसपुर सेवा संस्था के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

प्रदर्शन में सभी संगठनों और स्थानीय निवासियों की एकजुटता देखने को मिली। एसपी ट्रैफिक ने आश्वासन दिया कि वे दोपहर बाद मौके का निरीक्षण करेंगे और समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे। जनता को अब प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है।