सत्येन्द्र पाल सिंह
‘भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जिताने में आपका कोई सानी नहीं’
‘मैं आपके साथ 14 बरस खेला। आज आपने जब मुझे बताया कि आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे तो मैं इसने मुझे कुछ भावुक कर दिया। इससे मुझे आपके साथ इतने बरस खेलने की सभी यादें ताजा हो गई। ऐश मैंने आपके साथ खेलने की इस यात्रा के हर पल का लुत्फ उठाया। आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जिताने में आपका कोई सानी नहीं है। आपको हमेशा, हमेशा भारतीय क्रिकेट के लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। आपके परिवार के साथ आपको शुभकामनाएं। आपके और आपके करीबियों के प्रति बेहद सम्मान और स्नेह के साथ। दोस्त , हर चीज के लिए धन्यवाद। -विराट कोहली, भारत के धुरंधर बल्लेबाज
‘गेंदबाज कहेंगे कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना’
आपको नौजवान गेंदबाज से मॉडर्न क्रिकेट के धुरंधर के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य मिला। मैं जानता हूं कि आने वाली पीढ़ियों के गेंदबाज कहेंगे कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना। भाई, आपकी याद आएगी।
– गौतम गंभीर, भारत के चीफ कोच
‘अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी को नई परिभाषा दी’
‘अश्विन की उत्कृष्टता बरसों से भारतीय क्रिकेट की कामयाबी का आधार रही। अश्विन का विलक्षण प्रतिभा से दुनिया के महानतम स्पिनरों में एक बनने की उपलब्धियां बड़े गर्व की बात है। अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी को नई परिभाषा दी और हमेशा आगे रहने की कोशिश की।अश्विन नौजवान क्रिकेटरों के लिए एक शानदार आदर्श हैं। मैं भारतीय क्रिकेट में उनके बेशकीमती योगदान के लिए उनका आभार जताता हूं।
-रॉजर बिनी, अध्यक्ष बीसीसीआई
‘दशक तक भारतीय स्पिन गेंदबाजी का ध्वजवाहक रहने के लिए बधाई’
आपका क्रिकेट करियर शानदार रहा। टेस्ट क्रिकेटर के रूप में आपकी महत्वकांक्षा अनुकरणीय थी। एक दशक तक भारतीय स्पिन गेंदबाजी का ध्वजवाहक रहने के लिए बधाई। अपनी उपलब्धि पर फख्र करें, आपसे मुलाकात होती रहेगी।
-हरभजन सिंह, भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर
‘अपने कौशल और कला से आपने क्रिकेट को समृ्द्ध किया’
हे ऐश, शानदार करियर के लिए बधाई। मेरे चीफ कोच रहते आप टीम इंडिया के लिए अमूल्य रहे। अपने कौशल और कला से आपने क्रिकेट को समृ्द्ध किया। भगवान आपका भला करे।
– रवि शास्त्री,भारत के पूर्व चीफ कोच
‘ क्रिकेट में 700 अंतर्राष्ट्रीय विकेट और एक तेज क्रिकेट दिमाग’
आपकी क्रिकेट यात्रा असाधारण रही। क्रिकेट में 700 अंतर्राष्ट्रीय विकेट और एक तेज क्रिकेट दिमाग, आप मैदान की शोभा बढ़ाने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में एक है। शानदार क्रिकेट करियर के बधाई। मैदान के बाहर भी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
-अनिल कुंबले, भारत के पूर्व लेग स्पिनर
‘आपके गेंदबाजी के वक्त स्लिप में खड़ा होना कभी नीरस नहीं रहा’
‘अविश्वसनीय क्रिकेट यात्रा के बधाई। आपके गेंदबाजी के वक्त स्लिप में खड़ा होना कभी नीरस नहीं रहा। आपकी हर गेंद पर लगता था मौका इंतजार कर रहा है। आपको अपने जीवन के लिए नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं।
-अजिंक्य रहाणे, भारत के पूर्व ओपनर
‘आपका टेस्ट क्रिकेट के लिए जुनून सभी के दिलों में रहेगा’
नमन, अश्विन भाई। आपका गेंद से जादू, तेज क्रिकेट दिमाग और टेस्ट क्रिकेट के लिए अतुलनीय जुनून हमेशा हम सभी के दिलों में रहेगा। हमें खुशी और गौरव के अपार क्षण देने के लिए आभार। आपको अपने नए अध्याय के लिए बधाई।
-सुरेश रैना, भारत के पूर्व ऑलराउंडर
‘आप क्रिकेट के मजबूत ऑलराउंडरों मे से एक’
भारत के टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर होना वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ बल्ले से बेशकीमती योगदान । आप क्रिकेट के मजबूत ऑलराउंडरों मे से एक हैं। बहुत बढ़िया ऐश।
-इरफान पठान, भारत के पूर्व ऑलराउंडर
‘अश्विन भारत के महानतम ऑफ स्पिनर’
सबसे तेज क्रिकेट दिमाग और बेहद कुशल गेंदबाज। मेरे लिए रविचंद्रन अश्विन भारत के महानतम ऑफ स्पिनर, सच्चे टेस्ट ऑलराउंडर और आज के जमाने महान क्रिकेटर। फिर भी मुझ लगता है वह कहीं बेहतर विदाई के हकदार थे।
-मोहम्मद कैफ, भारत के पूर्व क्रिकेटर