मानसरोवर पार्क “सैनफ़ॉर्ट स्कूल” के क्यूट लिटिल बच्चों ने उड़ान (सालाना जलसा) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

Cute little kids of Mansarovar Park "Sanfort School" participated in Udaan (Annual event) with great enthusiasm

मोहित त्यागी

दिल्ली। “सैनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल्स” का आज दिल्ली के प्रसिद्ध कमानी ऑडिटोरियम में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें विभिन्न ब्रांचों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में “सैनफोर्ट प्ले स्कूल, मानसरोवर पार्क, शाहदरा, दिल्ली” के छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अभिवावक भी उपस्थित रहे। आज के इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन “सैनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल्स” के चेयरमैन “संतोष कुमार राठौड़” के द्वारा बच्चों की प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें “सैनफोर्ट प्ले स्कूल” मानसरोवर पार्क, शाहदरा, दिल्ली की डायरेक्टर हेमलता शर्मा के स्कूल के बच्चों ने उड़ान (सालाना जलसा) में भाग लिया।