हरमनप्रीत, विवेक सागर, गुरजंट , हेवर्ड व वेगनेज की मौजूदगी में सूरमा हॉकी क्लब का शिविर शुरू

Surma Hockey Club camp started in the presence of Harmanpreet, Vivek Sagar, Gurjant, Hayward and Vegnez

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की लगातार पिछले दो ओलंपिक में कांसा जीतने वाली टीम के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और गुरजंट सिंह जैसे धुरंधरों से सज्जित सूरमा हॉकी क्लब का 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक होने पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-2025 के लिए शिविर चंडीगढ़ के सेक्टर 42 खेल परिसर में शुरू हो गया। सूरमा क्लब का यह शिविर एचआईएल के लिए अपनी रणनीतियों, टीम और खेल शैली के साथ तालमेल बैठाने के लिए अहम है। सूरमा क्लब को हरमनप्रीत सिंह की कप्तान पूर्व भारतीय कप्तान ओलंपियन सरदार सिंह के मार्गदर्शन में सात बरस के लंबे अंतराल के बाद फिर से शुरू हो रही पुरुष हॉकी इंडिया में खिताब की प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। सूरमा हॉकी क्लब एचआईएल में अपने अभियान का आगाज इसके पहले दिरर 29 दिसंबर को तमिलनाडु ड्रैगंस के खिलाफ राउरकेला में मैच के साथ करेगा।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अलग अलग शैलियों से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ड्रैग फ्लिकर जेरमी हेवर्ड, बेल्जियम के विक्टर वेगनज और निकोलस पोंसलेट जैसे हॉकी खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं। वहीं बेल्जियम को ओलंपिक स्वर्ण पदक जिताने वाले गोलरक्षक विंसेंट वनाश , डच स्ट्राइकर बोरिस बकहार्ट और अर्जेंटीना के मिलडफील्डर निकोलस डेरा टोरे और दक्षिण अफ्रीका के डायन कासिम के भी जल्द शिविर से जुड़ने की उम्मीद है।

सूरमा हॉकी क्लब के मेंटोर और कोच सरदार सिंह ने चंडीगढ़ में शुरू हुए टीम के शिविर की बाबत कहा, ‘ हमारी टीम का यह शिविर खिलाड़ियों के लिए एक दूसरे को जानने और खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जो की पहले कभी साथ साथ नहीं खेले हैं, खासा अहम है। हमारा लक्ष्य मैदान पर तालमेल बैठाने के साथ मजबूत टीम बनाने पर है।‘

वहीं भारत और सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘मैं आगामी एचआईएल और इसके लिए अपनी टीम की तैयारियों को लेकर बेहद रोमांचित हूं। हम सभी एचआईएल में सूरमा हॉकी क्लब की नुमाइंदगी को बेताब हैं और इसके लिए चंडीगढ़ में शिविर इसलिए अहम है क्योंकि हम सूरमा क्लब के रूप में इसी क्षेत्र की नुमाइंदगी करते हैं। विदेशी खिलाड़ियों के शिविर से जुड़ने से हमारी उर्जा और बेहतर हो गई है । हम उम्मीद करते हैं कि हमारी यह उर्जा हमारे प्रदर्शन में भी दिखेगी।’