अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को रोजगार देना होगा – अशोक लाल

रविवार दिल्ली नेटवर्क

धनबाद।अप्रेंटिस संघ,धनबाद (कोयला क्षेत्र) के तत्वावधान में पिछले 52 दिनों से चल रहें धरना में संघ के महामंत्री सूरज कुमार के आग्रह पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता सह राकोमयू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री अशोक लाल धरना स्थल कोयला भवन के मुख्य द्वार पर पहुंच धरना दे रहे अप्रेंटिस संघ के सदस्य का हाल चाल जाना और अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।

धरनार्थियों ने बताया कि इतनी गर्मी होने के बावजूद भी भाकोकोलि प्रबंधन उनको पानी के कनेक्शन से वंचित कर दिया हैं।साथ ही अंधेरे से बचाव के लिए उनलोगों ने एक 10 वॉट का बल्ब लगाया था।उसे भी प्रबंधन ने अमानवता का परिचय देते हुए बंद करवा दिया।

उपरोक्त जानकारी मिलने के पश्चात श्री लाल ने संबंधित उच्च पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर उसे अविलंब जुड़वाने हेतु आग्रह किया।साथ ही संघ के लोगो से कहा कि दो एक दिन में उच्च पदाधिकारियों से मिलकर अपेंटिस प्रशिक्षुओं की बातो को रखूंगा और बहुत जल्द इस समस्या का समाधान करवाऊंगा।

धरना में मुख्य रूप से भोला राम, सूरज कुमार, पवन साव, यज्जुद्दीन अंसारी,औरंगजेब अली, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।