इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में त्यागी-ब्राह्मण समाज की जनरल एवं मैट्रिमोनियल वेबसाइट हुई लॉन्च

General and matrimonial website of Tyagi-Brahmin Samaj was launched at India International Center

मोहित त्यागी

  • समाज में युवाओं की भागीदारी समाज के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र के लिए समर्पण भाव जरूरी।
  • समाज के युवाओं का स्वरोजगार की तरफ अग्रसर होना समय की मांग।

दिल्ली। त्यागी ब्राह्मण समाज रजिस्टर्ड का वार्षिकोत्सव एवं वेबसाइट लॉन्चिंग का कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी स्टेट नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम समाज के मुख्य संरक्षक के सी त्यागी पूर्व सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट मुख्य अतिथि डॉ संजय त्यागी हैंड कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट अपोलो हॉस्पिटल एवं मुख्य अतिथि संजय त्यागी आईपीएस एडिशनल कमिश्नर आफ पुलिस एवं अन्य मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधीर त्यागी न्यूरोसर्जन अपोलो हॉस्पिटल एवं अजय त्यागी रिटायर्ड आईएएस, अजीत त्यागी पूर्व एयर वाइस मार्शल, प्रदीप कुमार पूर्व आईआरएस, रविंद्र त्यागी, मुकेश भारद्वाज, हरि त्यागी वरिष्ठ पत्रकार, ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्ष गाजियाबाद, मनोज त्यागी जिला अध्यक्ष भाजपा नवीन शाहदरा दिल्ली, संगठन के अध्यक्ष डॉ मनोज त्यागी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकांत त्यागी. ब्रह्मदेव त्यागी, प्रदीप त्यागी, निरंजन सिंह त्यागी, गिरिराज त्यागी, संदीप त्यागी एडवोकेट, डॉक्टर ग्लैडविन त्यागी, डीआर ममता त्यागी, अमित त्यागी, मोहित त्यागी, केपी त्यागी, हिमांशु त्यागी, हिमांशु त्यागी पत्रकार, संजीत कुमार मनोज त्यागी, दीपक त्यागी, एडवोकेट राकेश त्यागी, मुकेश त्यागी ज्योतिष आचार्य, अंशु त्यागी, अंजू त्यागी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं डॉ संजय त्यागी एवं डॉ सुधीर त्यागी ने समाज में युवाओं की भागीदारी समाज के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र के लिए समर्पण भाव, एवं समाज में युवाओं को स्वरोजगार की तरफ अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर त्यागी ब्राह्मण समाज की जनरल एवं मैट्रिमोनियल वेबसाइट का लॉन्च किया गया। यह जानकारी संदीप त्यागी, अधिवक्ता व महासचिव, त्यागी ब्राह्मण समाज रजिस्टर्ड ने प्रदान की।