- शैफाली को घरेलू क्रिकेट में धमाल के बाद भी भारतीय टीम में जगह नहीं
- स्मृति मंधाना को मिली कमान
- राघवी व सतघरे भारतीय टीम में शामिल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत ने अपनी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तुरुप की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 10 से 15 जनवरी, 2025 तक खेली जाने वाली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की महिला क्रिकेट सीरीज के लिए आराम दिया है। हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को टीम की उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह की जगह भारत ने राघवी बिष्ट और सयाली सतघरे को अपनी टीम में शामिल किया है। 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चयन सीनियर महिला क्रिकेट चयन समिति ने किया और इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त मानद सचिव देवजीत साइकिया ने सोमवार सुबह की। भारत की टीम आयरलैंड से राजकोट में पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच 10 जनवरी को, दूसरा वन डे मच 12 जनवरी को और तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को खेलेंगी।
बीते बरस के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में उसके घर में मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज से बाहर की गई विस्फोटक ओपनर शैफाली वर्मा को 30 दिसंबर को सम्पन्न सीनियर महिला वन डे क्रिकेट ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 197 रन की तूफानी पारी सहित सात मैचों में सवा पांच सौ से ज्यादा रन बनाने के बावजूद आयरलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल न किया जाना चौंकाने वाला है। शैफाली ने शनिवार को चैलेंजर ट्रॉफी में ए टीम के लिए 71 गेंदों में 91 रन की पारी खेल कर अपनी टीम के टीम बी के खिलाफ जीत दिलाई थी।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में वड़ोदरा में भारत के लिए अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाली प्रतिका रावल और तनुजा कंवर ने आयरलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। हरमनप्रीत कौर के वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के शुरू के दो टी मैचों से बाहर रहने पर स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला टीम की कप्तानी की थी। हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वन डे अतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापस की थी।
आयरलैंड के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम है : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल , जेमिमा रॉड्रिग्ज, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीज , राघवी बिष्ट, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टाइटस साधू, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।
भारत और आयरलैंड के वन डे मैचों की अंतर्राष्ट्रीय सीरीज 2022-2025 के भविष्य के दौरा कार्यक्रम का हिस्सा है। आयरलैंड की महिला टीम का द्विपक्षीय सीरीज के लिए यह पहला भारत दौरा है और दोनों देश 2006 के बाद पहली बार सीरीज खेलेंगे। आयरलैंड की टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम से अब तक अपने सभी 12 अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच हारे हैं और दोनों टीमें जब अंतिम बार महिला टी 20 विश्व कप में भिड़ी थी तो तब भारत की महिला टीम पांच रन से जीती थी।