बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

Bumrah retains top spot in ICC Test bowling rankings

  • पीठ में ऐंठन के चलने बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय नहीं
  • ऋषभ पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान चढ़ नौवें स्थान पर
  • ऑस्ट्रेलिया के बोलैंड भारत के जडेजा के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त नौवे स्थान पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांच टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी क्रिकेट सीरीज के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में पीठ में आई ऐंठन के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी न करने के बावजूद सबसे ज्यादा 32 विकेट चटका मैन ऑफ द’ सीरीज रहे भारत के धुरंधर तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में एक रेटिंग अंक जोड़ कुल 908 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत भले ही बुमराह की कप्तानी में पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 से हार गया है। बुमराह ने अकेले दम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाने के साथ बराबर विकेट चटका कर खुद को पांच टेस्ट सीरीज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित किया। जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है या फिर फ्रेक्चर इसको लेकर बने असमंजस को लेकर उनके अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेलना तय नहीं है। आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रेंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाड़ा तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के 35 बरस के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड 29 पायदान उपर चढ़कर भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से नौंवे स्थान पर पहुंच गए है। बोलैंड अपने टेस्ट करियर में पहली बार आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस मे पहुंचे हैं।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में तूफानी 61 रन की पारी खेल कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग कर 739 रेटिंग अंको के साथ नौवें स्थान पर पहुंच शीर्ष दस में वापस लौट आए हैं। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले टेस्ट में विराट कोहली के साथ शतक और सीरीज में दो अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 847 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं जबकि जो रूट 876 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वहं पाकिस्तान के बाबर आजम पांच पायदान उपर चढ़कर 12 वे, पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद 12 पायदान उपर चढ़ कर 45 वें और दक्षिण अफ्रीका के रेयन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ कर 48 पायदान उपर चढ़ कर 55 वे स्थान पर पहुंच गए है।