- बुमराह व कुलदीप की फिटनेस को लेकर असमंजस
- शमी के ’फिट‘ होने से भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद जगी
- यशस्वी के साथ रोहित कर सकते हैं पारी का आगाज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की ऐंठन और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस को ले नैशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) द्वारा साफ साफ कुछ नहीं कहने को ले बने असमंजस इस महीने के आखिर में पहले मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज और अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और तटस्थ स्थान यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता को भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम को अंतिम रूप देने को लेकर खासी माथापच्ची करने में जुटे में हैं। वहीं मोहम्मद शमी के पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और फिर विजय हजारे वन डे ट्रॉफी में बराबर गेंदबाजी कर विकेट चटकाने और खुद के गेंदबाजी अभ्यास का वीडियो जारी करने से यह साफ हो गया है कि वह अब गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट हैं भले ही इस बाबत एनसीए ने अभी कोई बयान नहीं दिया है। बंगाल की टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के 61 रन दे चटकाए तीन विकेट की बदौलत विजय हजारे ट्रॉफी प्री क्वॉर्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन हरियाणा को 50 ओवर में नौ विकेट पर 298 रन रोकने के बाद जवाब में वड़ोदरा में 43.1 ओवर में 226रन पर आउट हो 72 रन से हार कर बाहर हो गई लेकिन शमी ने गेंद से जरूर धार दिखाऔर खुद को ’फिट‘ साबित किया है उससे भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद जगी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा की अंतिम तारीख 12 जनवरी हैं हालांकि 19 फरवरी के इसके शुरू होने से पहले कोई भी टीम अपनी टीम में बदलाव कर सकती है।
भारत ने फरवरी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 2023 में अपने घर मे ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी वन डे विश्व कप के फाइनल में हारने के बाद से कुल छह वनडे मैच खेले हैं। ऐसे में अजित आगरकर की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति को भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसके घर में पांच टेस्ट की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में 1-3 से हारने के बाद पिछले प्रदर्शन को ही पैमाना बनाकर भारत की इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुननी होगी। भारत ने अब से दो बरस बाद अपने ही घर में होने वाले अगले आईसीसी वन डे विश्व कप के लिए अपनी टीम तैयार करने के लिए श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका में उसके खिलाफ वन डे सीरीज में कई नवोदित को आजमया लेकिन बहुत बात बनी नहीं। बुमराह यदि पीठ में जकड़न के चलते इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होते हें तो तब बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह के अब फिट हो चुके शमी व मोहम्मद सिराज के साथ हार्दिक पांडया के ही भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालने की उम्मीद है।
भारत पिछले साल अगस्त में मेजबान श्रीलंका से वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 0-2 से हार गया था। ऑस्ट्रेलिया के हाथों बीते हफ्ते पांच टेस्ट की सीरीज में 1-3 की हार के बावजूद मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैचों की सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी एक फिर रोहित शर्मा ही करने वाले हैं और उनके साथ पारी का आगाज शुभमन गिल द्वारा करने की पूरी उम्मीद है। भारत यदि सलामी जोड़ी के रूप में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी चाहता है तो फिर वह इस साल खासतौर पर घरेलू वनडे क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया में कामयाब रहे यशस्वी जायसवाल से पारी का आगाज करा सकता है।
भारत के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का वन डे के लिए जोर ऑलराउंडरों पर है। ऐसे में भारत के चीफ कोच गंभीर अब हार्दिक पांडया के बड़ौदा के लिए वन डे में गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन कर खुद को फिट साबित करने, पहले से ही टीम में मौजूद रवींद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मे उसके खिलाफ शतक जड़ने वाले नीतिश रेड्डी,अक्षर पटेल,रेयन पराग, वाशिंगटन सुंदर शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या टी 20 में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव के लिए वन डे टीम मे जगह बनेगी और इसका जवाब फिलहाल न है। कार दुर्घटना से उबरने के मौजूदा बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग फॉर्म के आधार पर इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब पूरी तरह फिट ऋषभ पंत ही भारत के पहले विकेटकीपर होंगे। पंत भारत को अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में वहां रोहित शर्मा की कप्तानी मे रत को आईसीसी टी 20 विश्व कप जिता खुद को देश का तीनों फॉर्मेट का नंबर एक विकेटकीपर साबित कर चुके है। इंग्लैंड और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की बल्लेबाजी कप्तान रोहित, उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर ही निर्भर रहने वाली है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास अच्छे स्पिन व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।
जहां तक स्पिनरो को भारत द्वारा टीम में शामिल करने की बात है तो बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस को लेकर संदेह के चलते उसके अपने स्पिन ऑलराउंडरों- रवीद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन, रेयन पराग में से किन्हीं तीन को शामिल किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में और उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी मे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के बावजूद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह मिलने की उम्मीद कम ही नजर आती है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,हार्दिक पांडया, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह। (यदि बुमराह फिट नहीं हुए तो फिर शिवम दुबे व रेयन पराग में कोई एक)।