तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी- सीसीएसआईटी में रिज़ोल्यूशन एंड रिवोल्यूशन 2025- द नेक्स्ट चैप्टर पर हुईं संकल्प कार्ड सजावट, नृत्य, कविता पाठ, गायन, क्रिसमस ट्री सजावट आदि की प्रतियोगिताएं
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- ग्रुप डांस में आदित्य एंड ग्रुप रहा विजेता
- सोलो डांस में भूमिका गुलाटी रहीं अव्वल
- युगल नृत्य में प्रथम रहीं रीति और अन्वेषा
- गायन में ऋषभ कश्यप ने मारी बाजी
- हस्तनिर्मित कार्ड सजावट में गौरव अव्वल
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी- सीसीएसआईटी में क्रिएटिव क्लब और फ्री थिंकर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रिज़ोल्यूशन एंड रिवोल्यूशन 2025-द नेक्स्ट चैप्टर- संकल्प और क्रांति 2025 अगला अध्याय पर संकल्प कार्ड सजावट, नृत्य प्रदर्शन, कविता पाठ, गायन और क्रिसमस ट्री सजावट आदि की प्रतियोगिताएं हुईं। ग्रुप डांस में आदित्य एंड ग्रुप विजेता, जबकि गुंजन एंड ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा। सोलो डांस में भूमिका गुलाटी अव्वल रहीं। युगल नृत्य में रीति और अन्वेषा प्रथम रही। गायन में ऋषभ कश्यप प्रथम और ऋषभ गोला द्वितीय स्थान पर रहे। हस्तनिर्मित कार्ड सजावट में गौरव पहले स्थान पर और विशाखा द्वितीय स्थान पर रही। कविता में प्रथम पुरस्कार अन्वेषा को मिला। क्रिसमस ट्री सजावट में यशविका भारद्वाज ने बाजी मारी, जबकि आदित्य आनंद को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इससे पहले सीसीएसआईटी के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवम् माल्यार्पण करके सीसीएसआईटी के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सीसीएसआईटी के डीन प्रो. द्विवेदी ने छात्र जीवन में संकल्पों और क्रांतियों के महत्व पर जोर देते हुए आत्म-प्रतिबद्धता के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. हिना हाशमी, सुश्री स्वाति चौहान आदि शामिल रहे। संचालन स्टुडेंट्स जिया सिंह और प्रत्यक्षा पुंज ने किया। अंत में सीसीएसआईटी के फ्री थिंकर्स क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ. सोनिया जयंत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीसीएसआईटी के विभागाध्यक्ष डॉ. शंभू भारद्वाज, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के फ्री थिंकर्स क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ. इंदु त्रिपाठी, सीसीएसआईटी के क्रिएटिव क्लब की कोऑर्डिनेटर मिस शिखा गंभीर, स्टुडेंट्स कोऑर्डिनेटर्स संयम जैन, मीनाक्षी, स्नेहा भटनागर आदि मौजूद रहे।