कलिंगा लांसर्स ने पिछड़ने के बाद गोनासिका को 2-1 से हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज की

Kalinga Lancers came back from behind to beat Gonasika 2-1 and register their second consecutive win

गोनासिका लगातार दूसरा करीबी मैच हार सातवें स्थान पर खिसकी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : एक गोल से पिछड़ने पिछड़ने व एंटोनी किना के पास बांडुरक के दूसरे क्वॉर्टर में किए गोल को अमान्य किए जाने के बाद किना के गोल से बराबरी पाने और तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में कप्तान एरन जेलवस्की के दागे गोल से हासिल बढ़त को बरकरार वेदांता कलिंगा लांसर्स ने बदकिस्मत गोनासिका को बृहस्पतिवार रात पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मैच में राउरकेला 2-1से हराकर पांच मैचों में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

वहीं बदकिस्मत गोनासिका की यह लगातार दूसरे बेहद करीबी मैच में यह लगातार दूसरी हार रही और वह पांच मैचों में मात्र एक जीत के साथ आठ टीमों में सातवें स्थान पर है। गोनासिका की टीम इससे पहले बेहद रोमांचक मैच में 58 मिनट तक पांच से बराबर रहने के बाद तमिलनाडु ड्रैगंस से कार्ति सेल्वम के अगले मिनट में दागे गोल से 5-6 से हार गई थी। तेज तर्रार अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील न पहला क्वॉक्षर खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले जैक वालेर द्वारा लगाई फ्री हिट पर गोल डी के ठीक उपर गेंद संभाल गोनासिका को 1-0से आगे कर दिया। सच तो है गोनासिका को अपने लंबे स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंदल के मनप्रीत सिंह और मनदीप के पासों पर डी के भीतर मिली गेंद को सही ढंग से संभाल नहीं पाने पर गोल करने के मौके चूकना खासा महंगा पड़ा। एंटोनी किना ने दसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले एंटोनी किना ने गोनासिका की रक्षापंक्ति की गफलत का लाभ उठाकर डी ठीक उपर गेंद संभाल गोल कर कलिंगा लांसर्स को एक एक की बरबारी दिला दी। हेंड्रिक्स द्वारा तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में बढ़ाई गेंद को एरन जेलवस्की ने संभाल गोल कर कलिंगा लांसर्स को 2-1 से आगे कर दिया।

गोनासिका ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले मैच का अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस पर स्टुअन वाकर के ड्रैग फ्लिक को कलिंगा लांसर्स के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर ने रोक कर उन्हें दो दो की बराबरी पाने से रोक दिया। अंगदबीर सिंह की हॉकी की कलाकारी दिखा गोनासिका की पूरी रक्षापंक्ति का छका बढ़ाई गेंद को दिलप्रीत सिंह खेल समाप्त होने से पहले गोल करने से चूक गए और कलिंगा लांसर्स के हाथ आया अपनी बढ़त 3-1 करने का मौका निकल गया। गोनासिका पूरी ताकत हमलों पर झोंकने के बावजूद कलिंगा लांसर्स की मुस्तैदी के सामने और गोल नहीं कर पाई और लगातार दूसरा मैच हार गई