कप्तान रूपिंदर के दूसरे पेनल्टी स्ट्रोक पर चूकने से बंगाल टाइगर्स हारी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सुखजीत सिंह, अभिषेक नैन और अफ्फान यूसूफ के लहरों की तरह हमलों पर श्राची रार बंगाल टाइगर्स दो पेनल्टी स्ट्रोक और 12 पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के बावजूद तमिलनाडु ड्रैगंस के गोलरक्षक डेविड हार्ट और कप्तान अमित रोहिदास के रूप में मौजूद दीवार को उसके कप्तान रूपिंदर पाल सिंह मात्र एक बार पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर भेद पाए। नौजवान स्ट्राइकर उत्तम सिंह के हॉकी की कलाकारी दिखा दिए बेहतरीन पास पर कार्ति सेल्वम के पहले और टॉमर्स सॉर्सबी के बेहतरीन पास पर गोलरक्षक जैमी कार को खुद छका दागे खूबसूरत मैदानी गोल की बदौलत अजेय तमिलनाडु ड्रैगंस ने शुक्रवार को श्राची रार बंगाल टाइगर्स को 2-1 से हराकर पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) पांच मैचों में लगातार दूसरी और कुल तीसरी जीत और दो ड्रॉ(एक हार व एक जीत) की बदौलत कुल 12अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। तमिलनाडु ड्रैगंस की टीम सूरमा हॉकी क्लब से निर्धारित समय में एक की बराबरी के बाद उससे शूटआउट में 1-4 से हार गई थी जबकि कलिंगा लांसर्स से निर्धारित समय मे दो दो की बराबरी के बाद उसने शूटआउट 6-5 से जीत दर्ज की। लगातार दो हार से राह भटकी श्राची रार बंगाल टाइगर्स शुरू के तीन मैचों की लगातार तीन की बदौलत नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सुखजीत को गलत ढंग स रोकने पर तीसरे क्वॉर्टर के आिखर मशं मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर श्राची रार बंगाल के कप्तान का रूपिंदर पाल सिंह का गोल को बाएं गोल के उपर से बाहर मारना मैच निर्णायक और श्राची रार बंगाल टाइगर्स को भारी पड़ा। रूपिंदर के इस गोल से यदि श्राची रार बंगाल बराबरी पा लेता तो बहुत मुमकिन है इस मैच का नतीजा कुछ और होता। आखिर के पांच मिनट तो तमिलनाडु ड्रैंगस अपने दो खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाए जाने के कारण नौ खिलाड़ियों खेली और इसका लाभ उठा श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने आखिरी क्षणों में दो पेनल्टी कॉर्नर जरूर हासिल किए लेकिन इन्हें गोल में बदलने में नकाम रही
उत्तम सिंह के बेहतरीन पास पर बाएं से डी में पहुंचे कार्ति सेल्वम ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में श्राची रार बंगाल के गोलरक्षक जेमी कार को छका गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस का खाता खोला। बंगाल टाइगर्स ने इसके बाद शुरू के दो क्वॉर्टर में चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए दो पर तमिलनाडु ड्रैगंस के कप्तान रशर ने जुगराज सिंह के फ्लिक को अपनी स्टिक पर ले रोका और दो को गोलरक्षक डेविड हार्ट ने रोका।रूपिंदर पाल सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर श्राची रार बंगाल टाइगर्स को एक एक की बराबरी दिला दी। टॉमस सॉर्सबी दाएं से गेंद को लेकर डी में घुसे और सीधे आते उत्तम सिंह ने फुलबैक हेडन बेल्ज को छका गेंद को गोलरक्षक को छका गोल में डाल कर तमितमिलनाडु ड्रैगलनाडु को 2-1से आगे कर दिया। सुखजीत सिंह और अभिषेक ने बराबर दबाव बनाया और श्राची रार बंगाल टाइगर्स को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर दिलाए लेकिन दो पर तमिलनाडु के गोलरक्षक डेविड हार्ट ने जुगराज सिंह के फ्लिक को रोका। सुखजीत सिंह को गलत ढंग से रोकने पर तीसरे क्वॉर्टर के 13 वें मिनट में दूसरा पेनल्टी स्ट्रोक मिला लेकिन इस पर कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने गोल के दाएं बाहर मार दिया और इस श्राची रार बंगाल टाइगर्स के हाथ आया बराबरी पाने का मौका निकल गया। श्राची रार बंगाल टाइगर्स को आखिरी क्वॉर्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले वह इन्हें गोल में नही बदल पाई।