सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ललित उपाध्याय, मनमीत सिंह और सुदीप चिरिमाको की हॉकी की कलाकारी और अपने तीनों विदेशी खिलाड़ियों फ्लोरिस वूरटेलबोएरयूफ, केन रसेल और तांगए कुजिंस के एक एक गोल की बदौलत यूपी रुद्राज पिछड़ने के बाद दिल्ली एसजी पाइपर्स राउरकेला में पुरुष हॉकी इंडिया (एचआईएल) के मैच में शनिवार को बिरसामुंडा स्टेडियम में3-1 से हरा कर लगातार दो हार के बाद जीत की राह पर वापस लौट आई। दिल्ली एसजी पाइपर्स ने 29 वें मिनट में जैक व्हिटन के खूबसूरती मैदानी गोल से खाता खोला। फ्लोरिस वूरटेलबोए ने अगले ही मिनट दाएं से तेज फर्राटा लगा मैदानी गोल कर यूपी रुद्राज को एक एक की बराबरी दिलाई और इसके बाद रुद्रासज की टीम पूरी तरह छाई रही।यूपी रुद्राज पांच मैचों में तीसरी जीत के साथ अपने बेहतर गोल अंतर के कारण बंगाल टाइगर्स के बराबर अंक बावजूद दूसरे स्थान पर पहुंच गई। अपनी पहली जीत की बाट जोह रही दिल्ली एसजी पाइपर्स पांच मैचों में दो हार और तीन ड्रॉ के साथ कुल चार अंक लेकर आठवें और अंतिम स्थान पर है। यूपी रुद्राज को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसने मात्र एक को गोल में बदला जबकि दिल्ली एसजी पाइपर्स मिले आधा दर्जन पेनल्टी कॉर्नर में से एक को भी गोल में नहीं बदल पाई।
ओडिशा के बाशिंदे स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको ने यूपी रुद्राज के अनुभवी ललित उपाध्याय के साथ मिलकर बढ़िया खेल दिखा दिल्ली एजसी पाइपर्स के गोल पर दबाव बना यूपी रुद्राज को पहले क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर लेकिन केन रसेल और सैम इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। जैक व्हिटन ने पहला क्वार्टर खत्म होने से एक मिनट डी के ठीक उपर मिली गेंद पर अचूक शॉट जमा दिल्ली एसजी पाइपर्स का खाता खोला। फ्लोरिस वारटेलबोएर ने अगले ही मिनट दिल्ली की पूरी रक्षापंक्ति को छका हाफ टाइम से पहले यूपी रुद्राज को एक एक की बराबरी दिला दी। केन रसेल ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट बढ़िया ड्रैग फ्लिक से गोल कर यूपी रुद्राज को 2-1 से आगे कर दिया। नौजवान स्ट्राइकर मंजीत ने आखिरी क्वॉर्टर के के शुरू में तेज शॉट जमाया लेकिन बहुत करीब से उनका निशाना चूक गया और दिल्ली के हाथ आया बराबरी पाने का मौका फिसल गया और अगले मिनट दिल्ली को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार गया। तांगे कुजिंस ने पेनल्टी कॉर्नर पर उंचे ड्रैग फ्लिक से खेल खत्म होने से करीब पांच मिनट पहले गोल कर यूपी रुद्राज को 3-1 से आगे कर उसकी जीत पक्की कर दी। दिल्ली को खेल खत्म होने से ठीक पहले एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार गया।