- शारदा प्रताप शुक्ला की स्मृति में बनेगा भव्य द्वार और सड़क – डॉ. राजेश्वर सिंह
- जयंती पर याद किए गए शारदा प्रताप शुक्ला, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा उन्होंने छोड़ी आदर्श राजनीति की गहरी छाप
- बंगला बाजार में शुरू हुई अन्नपूर्णा रसोई, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने दी 51 हजार की सहयोग राशि
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
लखनऊ : सरोजनीनगर में पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती शनिवार को धूम धाम से मनाई गई। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उनकी उनकी स्मृतियों को साझा किया।
आशियाना स्थित बाला जी टेंट हाउस एवं गेस्ट हाउस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सरोजनीनगर विधायक ने शारदा प्रताप शुक्ला को याद करते हुए कहा कि, ‘सरोजनीनगर से पूर्व विधायक और मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला ने आदर्श राजनीति की गहरी छाप छोड़ी है। विधायक ने उन्हें अपना अभिभावक तुल्य बताते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू कराए गए लतीफनगर के गर्ल्स डिग्री कॉलेज के निर्माण को पूरा कराने के लिए 13.54 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई। डॉ. राजेश्वर सिंह ने शारदा प्रताप शुक्ला की स्मृति में सरोजनीनगर में भव्य द्वारा और एक सड़क बनाए जाने का संकल्प भी व्यक्त किया।
इसी क्रमों बंगला बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर आयोजित श्रद्धांजलि और अन्नपूर्णा रसोई के कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि, शारदा प्रताप की स्मृतियां सदैव सरोजनीनगर को प्रेरणा और दिशा प्रदान करती रहेगी। इस दौरान विधायक ने अन्नपूर्णा रसोई के संचालन में 51 हजार की सहयोग राशि भी प्रदान की। विधायक के आशियाना स्थित कार्यालय पर भी शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान शारदा प्रताप शुक्ला के छोटे भाई कृष्ण प्रताप शुक्ला ‘नन्हके’, अनिल शुक्ला, अशोक अवस्थी, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, उमेश मिश्रा, मानवेंद्र सिंह, अर्चना शर्मा, अनीता द्विवेदी, राजकुमार शुक्ला, के. के. मौर्य, राजवीर यादव, सनी भदौरिया, राकेश लोधी, प्रयाग त्रिपाठी, राजू मिश्रा, त्रिलोकी नाथ विश्वकर्मा, आशीष बाजपेई, रामशंकर दुबे, कुलदीप यादव, ओमप्रकाश उपाध्याय, चंद्र प्रकाश तिवारी, शिखर त्रिवेदी, दुर्गेश द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, अनूप रावत, विपिन द्विवेदी, रंजना मिश्रा, अनिल दुबे, एम बी सिंह, विपिन तिवारी, नीरज शर्मा, शिखर त्रिवेदी, गौरव प्रताप शुक्ला, प्रांजुल द्विवेदी, शैलेंद्र उपाध्याय, आर बी के राकेश, प्रमोद यादव, राजेश सिंह, गोपाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।